खराब रास्तों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू bike, दमदार इंजन के साथ बेहद धांसू हैं फीचर्स, जानें डिटेल्स

 
खराब रास्तों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू bike, दमदार इंजन के साथ बेहद धांसू हैं फीचर्स, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन bike मौजूद हैं जिन्हें देश के लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में जल्द ही एक धांसू बाइक लॉन्च होने जा रही है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ducati अपनी एक नई बाइक DessertX को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही इस बाइक में कंपनी काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही आपको बता दें कि ये बाइक खराब रास्तों पर भी चलने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

Ducati DessertX bike Features

आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसे वर्टिकल रखा गया है. बाइक में यह स्क्रीन स्टैंडर्ड रूप से मिलती है. इसके अलावा यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है. इसके अलावा बाइक में 6 राइडिंग मोड टूरिंग, अर्बन, वेट, रैली, एंड्यूरो और स्पोर्ट मिलते हैं. साथ ही साथ इसमें लो, मीडियम, हाई और फुल नाम से चार पावर मोड भी ऑफर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now
खराब रास्तों पर भी मख्खन की तरह चलेगी ये धांसू bike, दमदार इंजन के साथ बेहद धांसू हैं फीचर्स, जानें डिटेल्स
Image Credit- Ducati

Ducati DessertX Safety Features

डुकाटी भी डेजर्टएक्स पर कई राइडिंग एड्स की पेशकश कर रही है. इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, बॉश से आईएमयू, बाई-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल है. इसमें क्रूज कंट्रोल भी है, जो राइडर के लंबे टूर पर काम आता है. Ducati राइडर को ABS के तीन स्तर सेट करने देती है. यह फुल एलईडी लाइटिंग और डुकाटी ब्रेक लाइट से भी लैस है.

Ducati DessertX Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इसमें 937 cc का डेस्मोड्रोमिक इंजन मिलता है. यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 110 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम पर 92 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन अपने पिछले मॉडल की तुलना में 1.7 किलोग्राम हल्का है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield Bikes 2023 अगले साल रॉयल एनफिल्ड की ये बाइक्स सड़कों पर करेंगी राज, Shotgun 650 भी लिस्ट में है शामिल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story