ये धांसू electric bike देगी जबरदस्त रेंज, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत, जानें फुल डिटेल्स

 
ये धांसू electric bike देगी जबरदस्त रेंज, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत, जानें फुल डिटेल्स

मार्केट में अब एक ऐसी electric bike आ गई है जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Energica Motor Company ने हालही में अपनी एक बेहतरीन electric bike Experia को भारतीय बाजार में पेश किया है. जिसे देश के लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार ये बाइक आपको करीब 400 से भी ज्यादा का रेंज दे सकती है. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी कुछ कम रखने का फैसला किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू electric bike कि एक्स शोरुम कीमत करीब 20.18 लाख रुपए रखी है. यानी की इतनी कीमत पर अपने लिए 3 Maruti Suzuki Alto खरीद सकते हैं. हालांकि आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बहुत ही एडवांस्ड और धांसू फीचर्स दिए हैं.

ये है शानदार रेंज वाली नई electric bike

आपको बता दें कि Energica Experia electric bike में 22.5-kWh क्षमता का विशाल लिथियम-पॉलीमर बैटरी पैक से मिलता है. जो 19.6 kWh पावर जनरेट करता है. इसकी बदौलत electric bike शहर में 420 km, हाइवे पर 209 km और दोनों रास्तों पर मिलाकर औसत 257 km की रेंज निकाल सकती है. बाइक लेवल 1 और लेवल 2 चार्जर का उपयोग करके चार्ज हो सकती है. साथ ही इसे लेवल 3 DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है, जिसके साथ इसका बैटरी पैक 40 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
ये धांसू electric bike देगी जबरदस्त रेंज, शानदार फीचर्स के साथ महज इतनी है कीमत, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Energica motor

इसकी टॉप स्पीड 180 kmph है. यह electric bike 3.5 सेकंड में 0-96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. Energica Experia इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पांच इंच का फुल-कलर कॉकपिट स्क्रीन है, जो सात अलग-अलग राइडिंग मोड्स - इको, अर्बन, रेन और स्पोर्ट के साथ-साथ तीन कस्टमाइजेबल मोड्स से लैस आता है. साथ ही, इसमें क्रूज कंट्रोल स्टैण्डर्ड, लो-स्पीड पार्किंग असिस्ट और चार USB पोर्ट्स हैं.

इलेक्ट्रिक बाइक में 17 इंच के एल्यूमीनियम टायर्स मिलते हैं. इसके फ्रंट व्हील में फोर-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 13-इंच डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जबकि रियर में सिंगल 9.5-इंच डिस्क और टू-पिस्टन कैलिपर्स मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की ये 7 सीटर कार मिलेगी मात्र 4 लाख में, धांसू फीचर्स के साथ है शानदार माईलेज, अभी देखिए कंपनी ने कर दी ये घोषणा

Tags

Share this story