मार्केट में जल्द दस्तक देगी ये बेहतरीन offroad car, जबरदस्त फीचर्स के साथ देगी Maindra Thar को सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

 
मार्केट में जल्द दस्तक देगी ये बेहतरीन offroad car, जबरदस्त फीचर्स के साथ देगी Maindra Thar को सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन offroad car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय मार्केट में जल्द एक बेहतरीन ऑफरोड कार लॉन्च होने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Force Gurkha जल्द ही अपनी एक बेहतरीन ऑफरोड कार को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ये 5 डोर कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बेहतरीन कार Mahindra Thar को सीधी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

ऐसी होगी ये बेहतरीन offroad car

आपको बता दें कि गुरखा 5-डोर मॉडल के फोटो को देखने से पता चलता है कि इसका साइज 3-डोर मॉडल की तुलना में बड़ा है. मौजूदा फोर्स गुरखा की लंबाई 4,116mm, चौड़ाई 1,812mm और ऊंचाई 2,075mm है. कंपनी इसे 3 अलग ऑप्शन में पेश कर सकती है. इसमें 6-सीटर, 7-सीटर और 9-सीटर शामिल होगा. 6-सीटर वैरिएंट में दूसरी और तीसरी रो में 2 कैप्टन सीट मिलने की उम्मीद है. जबकि 7-सीटर वैरिएंट में दूसरी रो में बेंच सीट और तीसरी रो में कैप्टन सीट हो सकती है. जबकि 9-सीटर वैरिएंट में सेकेंड रो के लिए फ्रंट-फेसिंग बेंच और तीसरी रो के लिए दो साइड-फेसिंग बेंच सीट मिल सकती हैं.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में जल्द दस्तक देगी ये बेहतरीन offroad car, जबरदस्त फीचर्स के साथ देगी Maindra Thar को सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स
Image Credit- Force Motors

5-डोर Gurkha offroad car में रियर कैमरा, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल मिड स्क्रीन और पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलेंगे. जैसा कि ये स्पाई फोटो से भी साफ हो रहा है. इसमें मैनुअल AC मिलेगा, जो तीन नॉब के साथ आएगा. इन्फोटेनमेंट स्क्रीन के आसपास AC विंग्स नजर आ रहे हैं. हालांकि, इसकी स्टीयरिंग पर किसी तरह के कंट्रोल स्विच नहीं दिख रहे हैं.

धांसू फीचर्स से होगी लैस

इसके साथ ही अब इस कार के फीचर्स कि बात करें तो कंपनी इस 5-डोर फोर्स गुरखा में 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध करा सकती है. यह इंजन 91bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. स्पाईशॉट्स के अनुसार कंपनी इसके साथ 2 अलग-अलग वील साइज पेश कर सकती है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और ऑफर पर कोई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं है.

यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन car में मिलेंगे धांसू फीचर्स, 10 से ज्यादा लोग बैठ उठा सकते हैं लंबे सफर का मजा, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story