Honda का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा TVS स्कूटर का काम तमाम, इतने स्टाइलिश लुक और धांसू रेंज के साथ होगी एंट्री, जानें कीमत

Honda अब टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने जा रहा है. जिसके बाद से अब ऐसा कयास लगाना शुरु हो गया है कि इस स्कूटर के आ जाने से मार्केट में अपनी पकड़ बनाए बैठे TVS iQube का मार्केट पूरी तरह से तबाह हो सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि होंडा अब अपना एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में उतार सकती है. जिसके स्टाइलिश लुक को देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे. साथ ही कंपनी ने इस स्कूटर में बेहतरीन रेंज भी उपलब्ध कराई है. माना जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज में आपक 140 तक का रेंज दे सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन बहुद ही जल्द आपको इस गाड़ी के दर्शन मिल सकते हैं.
ये है Honda का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दें कि Honda U-Go का डिजाइन कॉम्पैक्ट होगा. इस स्कूटर को खास डेली यूज़ के लिए तैयार किया जाएगा. जो लोग सिटी में ट्रैवल करते हैं उन्हें यह स्कूटर आकर्षित कर सकता है. इक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ सकता है, खासकर यूथ इसे खूब पसंद करेंगे.

इसका सिम्पल डिजाइन, DRL के साथ स्पोर्टी LED हेडलाइट, स्लीक टर्न इंडिकेटर, राउंड गोल रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर LED टेल लाइट शामिल हैं. इसके अलावा इसमें कॉम्पैक्ट एलसीडी डिस्प्ले पैनल मिलता है जिसमें कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे यह कितना बैटरी बची है, स्पीड, माइलेज और राइड मोड जैसी चीजों को दिखाता है. हालांकि Honda U-Go का डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है, फिर भी यह राइडर और पीछे बैठने वाले के लिए काफी जगह भी देता है.
Honda U-Go में दो परफॉरमेंस मोड्स मिलते हैं, जिसमें स्टैण्डर्ड और लाइट वर्जन शामिल है. U-Go स्टैण्डर्ड जहां 1200W के रेटेड पावर के साथ आता है तो वहीं इसका लाइट वेरिएंट 800W की पावर के साथ आता है. इनकी टॉप स्पीड 53kmph और 43kmph है. स्टैंडर्ड वेरिएंट फुल चार्ज में जहां 65 km की रेंज देता है.
यह भी पढ़ें: Jeep करेगी मार्केट में धमाल, इतने बेहतरीन फीचर्स के साथ ला रही सबसे धांसू कार, जानें इस दिन हो रही लॉन्च