New Hyundai Kona EV: Tata Motors की टेंशन बढ़ाने आ रही नई हुंडई कोना ईवी, 490 किमी रेंज के साथ जबरदस्त होंगे फीचर्स
New Hyundai Kona EV: Hyundai Motors जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है लेकिन कंपनी अब इसका एक नया अपडेटेड मॉडल को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार के आने से टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टेंशन बढ़ सकती है क्योंकि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स का पूरी तरह से कब्जा जमा है.
New Hyundai Kona EV
आपको बता दें कि हुंडई ने कुछ समय पहले Kona EV 2023 की तस्वीरों को दिखाया है. नई कोना इलेक्ट्रिक 0.27 ड्रैग कोएफिशिएंट के साथ बिल्कुल नई डिजाइन में आएगी. इसके एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट में कनेक्टेड LED लाइट बार, स्प्लिट LED हेडलाइट्स और स्प्लिट LED टेल लाइट्स के साथ कनेक्टेड LED रियर लाइट बार शामिल हैं.
New Hyundai Kona EV Features
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी शानदार फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इसमें आपको अंदर की तरफ, इलेक्ट्रिक SUV में नया डैशबोर्ड लेआउट दिया जाएगा. इसमें 12.3-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन हैं. इसमें कनेक्टेड एसी वेंट्स और मल्टीमीडिया व क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल बटन भी हैं. अन्य फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, अडेप्टिव रिजेनरेटिव ब्रेकिंग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और व्हीकल टू लोड चार्जिंग शामिल हैं.
New Hyundai Kona EV Powertrain
इसके साथ ही नई हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं. पहला 48.4kWh बैटरी के साथ साधारण रेंज और 65.4kWh बैटरी के साथ लंबी रेंज. मिलेगी. लंबी रेंज वाला मॉडल 217PS की पावर और 255Nm का टार्क के साथ आएगा. यह एक बार चार्ज करने पर 490 किमी तक रेंज देगा. Kona Electric के स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज दोनों मॉडल 2WD ड्राइवट्रेन के साथ आते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Grand i10 Nios इस सस्ती कार का नया वैरिएंट लॉन्च, जानदार फीचर्स देख हो जाएगा प्यार, जानें कीमत