Kia की ये कार चलती है Audi से भी तेज, रेंज है इतनी जबरदस्त कि आपके भी होश उड़ जाएंगे
Kia की ये कार भारतीय बाजार में बहुत ही जल्द धमाल मचाने उतर सकती है. इसके साथ ही इस कार कि रेंज भी इतनी ज्यादा है कि आप इसे एक बार चार्ज करके आराम से 5,6 दिन तक घूम सकते हैं. जी हां दरअसल आज हम बात कर रहे हैं Kia की आने वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार Kia EV 6 की. जिसका लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि Kia EV 6 Audi से भी तेज चलने में सक्षम है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत करीब 21 लाख रुपए तक हो सकती है.
ऐसी होगी नई Kia EV 6
आपको बता दें कि Kia EV 6 के पावरट्रेन की बात करें तो EV6 ग्लोबल मार्केट में एक से अधिक बैटरी पैक और मोटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. कयास लगाया जा रहा है कि भारत में 77.4 kWh और 58 kWh वाले वैरिएंट्स लाए जाएंगे. जिनमें ऑल-व्हील-ड्राइव और रियर-व्हील-ड्राइव मिलेगा. बड़े बैटरी पैक के साथ और 500 से अधिक रेंज की उम्मीद कर सकते हैं.
Kia EV 6 सिर्फ रेंज नहीं बल्कि अपने परफॉर्मेंस के लिए भी बेंचमार्क स्थापित करेगी. इसका रियर-व्हील-ड्राइव वैरिएंट 225 ब्रेक-हॉर्स पॉवर और 350Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, वहीं ज्यादा पॉवरफुल ऑल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट का मोटर 345Bhp और 605Nm की पीक टॉर्क बनाती है. जबरदस्त परफॉर्मेंस का उदाहरण आपको किआ ईवी6 के 0-100 kmph स्पीड टेस्ट से अनुमान लग जाएगा.
किआ ईवी6 का ऑल-व्हील-ड्राइव वैरिएंट 0-100 kmph स्पीड पकड़ने की क्षमता 5.2 सेकेंड में रखता है. जबकि पिछले साल लॉन्च हुई Audi E-tron 55 को यह रफ्तार पकड़ने में 6.5 सेकेंड तक का समय लगा था. टेस्ट ड्राइव के दौरान बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर हमने इस गाड़ी को 192 kmph के टॉप स्पीड़ को भी काफी आराम से टच किया.
फीचर्स
Kia EV 6 A-DAS फीचर्स से लैस है और सेफ्टी के लिहाज से आपको इस गाड़ी में 8 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंटेलिजेंस रिजेनरेटिव ब्रेकिंग और ऑल डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. अनोखा कहिए या अजूबा आपने शायद ही भारतीय सड़कों पर ऐसी गाड़ी देखी होगी। 4.7 मीटर की लंबाई के साथ किआ ईवी6 एक क्रॉसओवर डिजाइन थीम के साथ आता है. जहां आपको बॉडी पर शॉर्प लाइंस, एलईडी लाइट्स और डिजिटल टाइगर नोज ग्रिल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
लंबा बोनेट और बड़ा सा विंडो ग्लास एरिया के कारण किआ ईवी6 का लुक और भी अक्रामक बनता है. इस डिजाइन को बेहतर बनाता है 19 इंच के अलॉय व्हील्स. फॉस्टबैक टेलगेट और एयरोडायनमिक स्पॉयलर्स. किआ ईवी6 का इंटीरियर ऑल-ब्लैक है और इसकी सीटें रिसाइकिल विगन मैटेरियल के उपयोग से बनाई गई हैं. इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन मिलता है, वहीं ड्राइवर डिस्प्ले भी आपको 12.3 इंच का देखने को मिलेगा और ये पूरा यूनिट कर्वड है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने शुरु किया Electric Car का प्रयोग, लोगों से किया ये अपील, जानें डिटेल्स