अगले महीने तहलका मचाने आ रही नई Kia Seltos Facelift, Hyundai Creta की होगी हवा टाइट

Kia Seltos Facelift: Kia Motors जल्द ही अपनी बहुप्रतिक्षित कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि किआ मोटर्स अगले महीने अपनी नई Kia Seltos Facelift को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार में जोरदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान करा सकती है. इतना ही नहीं नई सेल्टॉस का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
Kia Seltos Facelift Engine
आपको बता दें कि इस कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. नया मॉडल ग्लोबल-स्पेक मॉडल से प्रेरित डिजाइन बदलावों के साथ आएगा. SUV के फ्रंट फेशिया में रिवाइज्ड ग्रिल हो सकती है, जो आकार में बड़ा होगा और इसमें एक नया मेश पैटर्न दिया जा सकता है. इसमें सिग्नेचर टाइगर नोज डिज़ाइन होगा. नए स्टाइल वाले एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप अब ग्रिल में लगे हो सकते हैं.
Kia Seltos Facelift Design
इस कार का लुक भी काफी जोरदार होने वाला है. इसमें कंपनी नया टेलगेट और नया ड्यूल-टोन फिनिश रियर बम्पर हो सकता है. इसके साथ ही इसमें एक फॉक्स स्किड प्लेट होगी. एसयूवी नए स्टाइल वाले 17 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आ सकती है. इसके इंटीरियर में इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंफोटेनमेंट यूनिट के लिए ट्विन कनेक्टेड स्क्रीन लेआउट हो सकता है. इसके डैशबोर्ड लेआउट को अपडेट किया जा सकता है.
Kia Seltos Facelift Safety Features
कार को सुरक्षा के लिहाज से भी काफी शानदार बनाया जाएगा. इसमें पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इसमें ADAS सिस्टम भी दिया जाएगा.
Kia Seltos Facelift Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 10 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Kia Motors की नई कार Hyundai Creta को चटा देगी धूल, ADAS तकनीक के साथ होगा जबरदस्त पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स