Lamborghini की इस नई कार ने अपने लुक्स से ढ़ाया कहर, गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में हुई पेश, जानें डिटेल्स
Lamborghini ने अपनी एक बेहतरीन कार से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lamborghini ने अपनी नई कार Huracan Steratto से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में कंपनी काफी एडवांस्ड फीचर्स दे सकती है. साथ ही इस कार में आपको जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस कार को लॉन्च कर सकती है.
Lamborghini Huracan Steratto Engine
आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस धाकड़ कार में 5.2 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड वी10 इंजन उपलब्ध करा सकती है. इस इंजन से कार को 640 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी. इसके अलावा हुराकान ईवो में भी यही इंजन दिया जाता है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि नई हुराकान स्टेराटो को चलाने में काफी ज्यादा मजा आएगा.
कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि लैम्बॉर्गिनी नई हुराकान स्टेराटो पेश करने वाली है. यह पहली सुपर स्पोर्ट्स कार होगी जो ढीली या गंदगी वाली सतहों पर डामर से दूर भी अधिकतम ड्राइविंग आनंद के लिए डिज़ाइन की गई है. यह कार स्पोर्टीनेस की अवधारणा को फिर से परिभाषित करती है.
कंपनी का आखिरी कार
इसके साथ ही आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक यह कंपनी की आखिरी कार साबित हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि लैम्बॉर्गिनी की यह कार आखिरी कार होगी जो इंटरनल कंबशन इंजन के साथ आएगी. कंपनी की ओर से कई बेहतरीन कारों की पेशकश की जाती है. जिनमें हुराकान, एवेंटाडोर और एसयूवी उरूस शामिल हैं.
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट