Lexus की इस बेहतरीन लग्जरी कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार, जबरदस्त फीचर्स बना देंगे दीवाना, जानें डिटेल्स
Lexus India की कई शानदार गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें लोग खूब लाइक करते हैं. लेकिन अब आपको बता दें कि कंपनी इस Auto Expo 2023 में अपनी एक बेहतरीन लग्जरी कार RX को पेश करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी काफी शानदार फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Lexus अपनी नई RX को Auto Expo में उतारने जा रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस कार को काफी स्टाइलिश लुक प्रदान करा सकते हैं.
Lexus RX Features
आपको बता दें कि इसके केबिन में नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है, जिसमें एक 14-इंच की बड़ी टचस्क्रीन, ADAS फीचर्स और सामान्य लेदर अपहोल्स्ट्री के बजाय वेगन लेदर वाले होंगे. वहीं लेक्सस की इस नयी पीढ़ी वाली कार में लंबे व्हीलबेस के साथ पहले ज्यादा स्पेस मौजूद है. जो इसमें अंदर जाने और बहार आने के लिए बेहतर है. यहां तक कि अब इस कार में लगेज स्पेस भी पहले से बढ़ा दिया गया है.
Lexus RX Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. आपको बता दें कि इस नये मॉडल में ज्यादा पावर देने के लिए ईवी मोड वाला इंजन दिया जायेगा. नयी आरएक्स को भारत में 350एच हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया जायेगा. जिसमें इससे पहले वाली आरएक्स की तुलना में 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन की ज्यादा पावर होगी. नयी RX कार का इंजन 245hp की पावर देने की क्षमता वाला होगा. कंपनी इस कार के लिए 0-1100 km/h की स्पीड महज 8 सेकंड में पकड़ने का दावा करती है.
Lexus RX Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल Lexus ने अपनी इस लग्जरी कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स ऐसा कयास लगा रहे हैं कि कंपनी इस धांसू कार को करीब 65 से 70 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में पेश कर सकती है.
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट