Mahindra की ये क्यूट कार जल्द होगी लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ कीमत भी होगी मात्र इतनी, जानें फुल डिटेल्स

 
Mahindra की ये क्यूट कार जल्द होगी लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ कीमत भी होगी मात्र इतनी, जानें फुल डिटेल्स

Mahindra भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra अपनी सबसे सस्ती Electric car Atom को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 3 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने इसकी अभी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

ऐसी होगी Mahindra की ये नई इलेक्ट्रिक कार

आपको बता दें कि Mahindra Atom के चार वैरिएंट आएंगे. इसमें K1, K2, K3 और K4 शामिल हैं. K1 में 7.4 kWh बैटरी पैक, K2 में 144 Ah बैटरी पैक, K3 में 11.1 kWh बैटरी पैक और K4 में 216 Ah बैटरी पैक मिलेगा. छोटे बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम और बड़ी यूनिट का वजन 47 किलोग्राम होगा.

WhatsApp Group Join Now
Mahindra की ये क्यूट कार जल्द होगी लॉन्च, गजब के फीचर्स के साथ कीमत भी होगी मात्र इतनी, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Mahindra

बैटरी टेक्नोलॉजी में लिथियम आयरन फॉस्फेट का इस्तेमाल किया गया है, जो कई प्रकार के बेनिफिट्स देती है. जैसे इसकी लाइफ ज्यादा होगी. ये हल्की और सेफ ऑपरेशन वाली होती है. इनमें हाइ टेम्परेचर को सहने की क्षमता होती है. इसका मेंटेनेंस काफी कम है. इस बैटरी की चार्जिंग इफीशियंसी भी बेहतर होती है.

डिजाइन

इस कार के डिजाइन की बात करें तो Mahindra ने इसमें एक यूनिक ग्रिल, हेडलैम्प्स, बड़ी विंडस्क्रीन और विंडो और ब्लैक-आउट सेंट्रल पिलर्स के साथ बेहद अट्रैक्टिव डिजाइन मिलेगा. इसमें एक मोनोकॉक चेसिस का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक सीधा, बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. व्हील को एक्स्ट्रीम एंड पर रखा गया है, जो क्वाड्रिसाइकिल के लिए एक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं. एटम में 4G कनेक्टिविटी मिलेगी, जो फ्लीट ऑपरेशंस के लिए बुकिंग और पेमेंट की प्रोसेस को तेज कर देगा.

यह भी पढ़ें: Mahindra अपनी इस धांसू एसयूवी को जल्द करेगी लॉन्च, मिलेंगे बेहद हाईटेक फीचर्स, कीमत भी होगी बेहद कम

Tags

Share this story