Alcazar को टक्कर देने के लिए आ रही है नई Mahindra Scorpio, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

 
Alcazar को टक्कर देने के लिए आ रही है नई Mahindra Scorpio, जानिए इसके तगड़े फीचर्स

Mahindra Scorpio अगले साल लॉन्च होने वाली मोस्ट पॉपुलर कारों में एक है अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस SUV को जून 2022 में लॉन्च किया जाएगा. Scorpio के नए कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. और माना जा रहा है कि नई Scorpio में पावरफुल 2.0-लीटर टर्बोचाज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. आइए जानते हैं इस SUV के शानदार फीचर्स..

Mahindra Scorpio इंजन

नई Mahindra Scorpio के इंजन की बात करें तो इस कार में एक नया 2.0-लीटर 4सिलेंडर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 155bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. भारतीय बाजार में Scorpio का सीधा मुकाबला Hyundai Alcazar से होगा. इस एसयूवी की बात करें तो Alcazar में 2.0-लीटर 4सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 159bhp का पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ये SUV 1.5-लीटर 4सिलेंडर डीजल इंजन में भी आती है जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

WhatsApp Group Join Now

उम्मीद है कि नई Scorpio म़े 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है. नई Scorpio 4 ऑफ-रोड ड्राइव मोड के साथ भी आ सकती है. उम्मीद है कि इस एसयूवी के हायर ट्रिम को AWD सिस्टम के साथ लाया जाएगा. नई Mahindra Scorpio में बहुत सारे अपग्रेड भी देखने को मिलेंगे.

Mahindra Scorpio फीचर्स

बाकि फीचर्स की बात करें तो, माना जा रहा है कि नई Scorpio पहले वाले मॉडल के मुकाबले बङी और चौङी होगी. नई Scorpio में एलईडी हैडलैंप, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर लाइट, टर्न इंडिकेटर्स, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, टेरेन रिस्पांस मोड, डुअल जोन क्लाईमेंट कंट्रोल और डिजिटल एमाआईडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई Scorpio में बङा केबिन स्पेस और शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे.

यह भी पढें: लॉन्च से पहले सामने आई Royal Enfield Scram 411, जानिए इसके तगड़े फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story