Maruti Suzuki की ये गाड़ी होगी पहली सनरुफ कार, बेहतरीन फीचर्स के साथ है स्टाइलिश लुक
Maruti Suzuki अब बहुत जल्द ही अपनी पहली सनरुफ कार लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही अब ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मारुति सुजुकी की इस कार में कंपनी बहुत ही धांसू फीचर्स देने वाली है. साथ ही इसमें एक शानदार पैनॉर्मिक सनरुफ भी दिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई Brezza में एक बेहतरीन सनरुफ देने वाली है. इसके साथ ही नई Brezza कंपनी की पहली सनरुफ वाली कार लॉन्च करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी नई Brezza को बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये बेहतरीन कार Hyundai Creta को टक्कर दे सकती है.
Maruti Suzuki की ऐसी होगी नई Brezza
आपको बता दें कि Maruti Suzuki की नई Brezza में नई Baleno की तरह नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. जिसमें प्रीमियम ऑडियो सिस्टम से जुड़ी कार टेक्नोलॉजी होगी. जब यह पूरी तरह से डिजिटल नहीं होगा तो इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा.
साथ ही इसमें हेड अप डिस्प्ले भी मिलेगा जो कि सेगमेंट फर्स्ट फीचर होगा. दूसरा Maruti Suzuki के लिए पहला सनरूफ होगा क्योंकि नई Brezza को आखिरकार एक सनरूफ मिलता है जो टॉप-एंड मॉडल पर होगा. हम 6 एयरबैग भी देखेंगे जबकि 5-स्टार जीएनसीएपी रेटिंग भी जल्द ही आ सकती है.
कोई डीजल नहीं होगा क्योंकि नए Brezza में लाइटर हाइब्रिड तकनीक के साथ डुअल जेट 1.5L होगा. एक पेट्रोल इंजन प्राप्त करें जो दक्षता बढ़ाएगा. एक और नया फीचर 6-स्पीड ऑटोमैटिक होगा, जिसे हाल ही में नए XL6 के साथ देखा गया था. एक मानक 5-स्पीड मैनुअल होगा. नया ब्रेज़ा अगले महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इसलिए लॉन्च से पहले अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें.
यह भी पढ़ें: नई Scorpio के साथ Mahindra की ये बेहतरीन गाड़ी भी हो सकती है लॉन्च, कंपनी ने दिए ये संकेत, जानें डिटेल्स