5 डोर और स्टाइलिश लुक के साथ महींद्रा थार की चटनी बनाने आ रही Maruti Suzuki की ये शानदार कार

 
5 डोर और स्टाइलिश लुक के साथ महींद्रा थार की चटनी बनाने आ रही Maruti Suzuki की ये शानदार कार

Maruti Suzuki की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धाकड़ कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki नई 5 Door Jimny को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार Mahindra Thar को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.

Maruti Suzuki Jimny Engine

आपको बता दें कि इस SUV को एक K15B इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो चुनिंदा बाजारों में बिक रहे 3-डोर जिम्नी में भी देखने को मिलता है. यह 1462cc क्षमता वाला इंजन 102 bhp की पॉवर और 130 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now
5 डोर और स्टाइलिश लुक के साथ महींद्रा थार की चटनी बनाने आ रही Maruti Suzuki की ये शानदार कार
Image Credit- Maruti suzuki

जिससे इस गाड़ी की माइलेज भी अधिक होगी. फिलहाल 3-डोर जिम्नी में ट्रांसमिशन विकल्पों के तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. साथ ही इसमें कंपनी का AllGrip Pro AWD सिस्टम भी देखने को मिलता है.

Maruti Suzuki Jimny Dimension

अब आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक जिम्नी लाइफस्टाइल SUV की लंबाई 3,850mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,730mm होगी. जबकि इसमें 2,550mm का व्हीलबेस मिलेगा. जिम्नी 3 डोर की तुलना में 5-डोर जिम्नी में 300 मिमी लंबा व्हीलबेस होगा और उसकी कुल लंबाई भी 300 mm बढ़ जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

यह भी पढें: Maruti Suzuki की इस कार ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, गजब के फीचर्स के साथ मिली इतनी बुकिंग, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story