Maruti Suzuki की इस कार में नहीं पड़ेगा पैट्रोल-डीजल, कंपनी लॉन्च करेगी इस फ्यूल से चलने वाली गाड़ी, जानें फुल डिटेल्स

 
Maruti Suzuki की इस कार में नहीं पड़ेगा पैट्रोल-डीजल, कंपनी लॉन्च करेगी इस फ्यूल से चलने वाली गाड़ी, जानें फुल डिटेल्स

Maruti Suzuki जल्द अपनी एक शानदार कार को भारतीय बाजार में उतारने का प्लान बना रही है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार में कंपनी बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी प्रदान करा सकती है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki अपनी नई फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाले इंजन E85 से लैस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में उतार सकती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.

ऐसी होगी Maruti Suzuki की ये नई कार

आपको बता दें कि Maruti अपनी कार रेंज के लिए E85 फ्लेक्स-फ्यूल पावर्ड इंजन पर भी काम कर रही है. भारत में Maruti Suzuki के गठबंधन सहयोगी Toyota ने पिछले हफ्ते पहली फ्लेक्स-Fuel संचालित कार का प्रदर्शन किया. पिछले हफ्ते दिखाया गया फ्लेक्स-फ्यूल पावर्ड Toyota Corolla Altis. Fuel Fuel का तात्पर्य पेट्रोल से है जिसमें 20% इथेनॉल होता है. वर्तमान में भारत में बिकने वाला पेट्रोल 10% इथेनॉल के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
Maruti Suzuki की इस कार में नहीं पड़ेगा पैट्रोल-डीजल, कंपनी लॉन्च करेगी इस फ्यूल से चलने वाली गाड़ी, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Maruti suzuki

E20 पेट्रोल अगले साल आने की उम्मीद है क्योंकि भारत सरकार पेट्रोल में स्थानीय रूप से उत्पादित इथेनॉल को जोड़कर तेल आयात बिल को कम करना चाहती है. E85 Fuel Fuel में 85% इथेनॉल को संदर्भित करता है, और ब्राजील एक अग्रणी देश है जहां सभी वाहन E85 Fuel पर चलते हैं.

जबकि Toyota के पास पहले से ही Corolla Altis Hybrid जैसी ई85 अनुरूप कारें हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Maruti की आने वाली ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.  

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki की नई Swift जल्द मचाएगी मार्केट में तहलका, शानदार फीचर्स के साथ होगी बेहद स्टाइलिश

Tags

Share this story