New MG EV: 300 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ एंट्री मार सकती है नई इलेक्ट्रिक कार

New MG EV: MG Motors ने हालही में अपनी कोमेट ईवी (Comet EV) इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. एमजी मोटर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार बाओजुन येप को मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3,381 एमएम, चौड़ाई 1,685 एमएम और ऊंचाई 1,721 एमएम है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,110 एमएम का हो सकता है. इसके साथ ही इस नई इलेक्ट्रिक कार में बॉक्सी डिज़ाइन, स्क्वायर फ्रंट ग्रिल, चौकोर एलईडी हेडलाइट्स, बंपी बम्पर और शार्प डिजाइन वाला फ्लैट बोनट शामिल है. वहीं इसके साइड प्रोफाइल में उभरे हुए व्हील आर्च, मोटी क्लैडिंग, ब्लैक-आउट ए पिलर और फंक्शनल रूफ रेल भी देखन को मिल सकते हैं.
New MG EV
आपको बता दें कि नई बाओजुन येप आधारित ईवी कई लोगों को पसंद आने वाली है. इसमें अंदर अधिक स्पेस के साथ, एक सिंपल इंटीरियर डिज़ाइन, दो बड़ी स्क्रीन और सेंट्रल एसी वेंट के नीचे कुछ पारंपरिक कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक कार में 28.1 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा. इसके साथ ही इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा. ये मोटर 67 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 140 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. वहीं इस कार में 303 किमी की रेंज भी देखने को मिल जाएगा. इस कार में आपको 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी.
New MG EV Engine
अब इस कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो कंपनी इसमें एक छोटे आईसीई इंजन का प्रयोग किया जा सकता है. ये ICE इंजन एक सिंगल-सिलेंडर यूनिट मिल सकता है. ये मोटर 13.5 बीएचपी की मैक्स पावर पैदा करने में सक्षम होगा. इसकी फ्यूल कैपेसिटी 5 से 10 लीटर हो सकती है.
New MG EV Price
फिलहाल एमजी मोटर्स ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 30 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 2025 तक मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: MG Motors की गाड़ियां हुईं महंगी, जानें हेक्टर, ग्लॉस्टर की नई कीमतें