Electric cycle ने मार्केट में किया धमाल, बाइक वाले फीचर्स के साथ महज इतनी सस्ती में इस कंपनी ने बाजार में उतारा

 
Electric cycle ने मार्केट में किया धमाल, बाइक वाले फीचर्स के साथ महज इतनी सस्ती में इस कंपनी ने बाजार में उतारा

Electric cycle ने हालही में मार्केट में दस्तक दी है. जी हां दरअसल अब इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ही बाजार में electric cycle ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मार्केट में कदम रख लिया है. आपको बता दें कि Kivo ने हालही में भारतीय बाजार में अपनी एक शानदार electric cycle को लॉन्च किया है. इसके डिजाइन और लुक इतना स्टाइलिश है कि आप बाइक को भी भूल जाएंगे. साथ ही कंपनी ने इसमें एक शानदार रेंज भी उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि ये धांसू cycle महज 7 पैसे के खर्च में 1 किमी का सैर करा सकती है. अब इसके कीमत कि बात करें तो कंपनी ने इसको 29 हजार से लेकर 42 हजार रुपए तक कि रेंज में उतार है.

इतने शानदार फीचर्स से लैस है ये electric cycle

आपको बता दें कि Motovolt mobility private limited ने स्मार्ट electric cycle को लॉन्च किया है जो कम खर्च में ज्यादा किलोमीटर तक चलती है. मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी इस स्मार्ट ईलेक्ट्रिक साइकिल को राइडर्स के कम्फर्ट और राइडिंग के पोस्चर को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Electric cycle ने मार्केट में किया धमाल, बाइक वाले फीचर्स के साथ महज इतनी सस्ती में इस कंपनी ने बाजार में उतारा
Image Credit- Motovolt

ये इलेक्ट्रिक साइकिल इस सेगमेंट की बेस्ट कंफर्ट और जबरदस्त ड्यूरेबिलिटी के साथ आती है. इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक ड्राइव कंसोल को लंबे समय और लगातार बेस्ट परफॉर्मेंस देने के लिए ही डिजाइन किया गया है.

मोटोवोल्ट electric cycle के बाजार में 4 मॉडल उपलब्ध है. इस किवो ईजी मॉडल की बात करें तो इसके फ्रेम को स्टील से बनाया है. इस बाइक का वजन 23.3 किग्रा और टॉप स्पीड 25kmph का है. यह साइकिल 216Wh, 432Wh, 576Wh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है. यह एकबार फुल चार्ज होने पर 45 किलोमीटर तक का रेंज दे देता है.

यह भी पढ़ें: इतने धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रही Maruti Suzuki की ये शानदार कार, आप भी देख हो जाएंगे इसके दीवाने, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story