Nisaan की ये धाकड़ कार Hyundai Creta पर पड़ेगी भारी, जबरदस्त लुक्स के साथ जल्द देगी मार्केट में दस्तक, जानें डिटेल्स

  
Nisaan की ये धाकड़ कार Hyundai Creta पर पड़ेगी भारी, जबरदस्त लुक्स के साथ जल्द देगी मार्केट में दस्तक, जानें डिटेल्स

Nisaan India कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan जल्द ही अपनी नई Qashqai कार को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार हुंडई क्रेटा पर भी भारी पड़ती हुई नजर आ सकती है.

Nisaan Qashqai

आपको बता दें कि Nisaan की Qashqai को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. मिडसाइज एसयूवी का रोड टेस्टिंग पब्लिक सड़कों पर शुरू हो गया है, क्योंकि इसे एक्स-ट्रेल के टेस्ट प्रोटोटाइप के साथ देखा गया है. Nissan Qashqai 5-सीटर एसयूवी के डायमेंशन की बात करें तो इस वैरिएंट की कुल लंबाई 4,315mm है.

Nisaan Qashqai Powertrain

अब आपको बता दें कि निसान की Qashqai में ई-पावर टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. जापानी निर्माता ने इस साल की शुरुआत में सेल्फ-चार्जिंग ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ Qashqai के पोर्टफोलियो का विस्तार किया था. एसयूवी में स्टाइलिश सी-आकार के एलईडी हेडलैम्प्स हैं और एक स्पोर्टी प्रोफाइल का दावा करता है.

Nisaan की ये धाकड़ कार Hyundai Creta पर पड़ेगी भारी, जबरदस्त लुक्स के साथ जल्द देगी मार्केट में दस्तक, जानें डिटेल्स

Qashqai Features

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की इस कार में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें आपको 12.3-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.8-इंच HUD, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स, पावर्ड टेलगेट, ADAS बेस्ड सेफ्टी फीचर देखने को मिल सकते हैं.

Qashqai Competitors

निसान की इस कार को कंपनी काफी स्टाइलिश लुक्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी की ये कार Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी धाकड़ गाड़ियों को सीधी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Nisaan अपनी सस्ती 7 सीटर कार जल्द करेगी लॉन्च, बेहतरीन लुक्स के साथ मारुति सुजुकी एर्टीगा को देगी सीधी टक्कर

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी