देश में लॉन्च हुई ये शानदार superbike, बुलेट प्रूफ टैंक के साथ इतने धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

 
देश में लॉन्च हुई ये शानदार superbike, बुलेट प्रूफ टैंक के साथ इतने धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत

भारतीय बाजार में अब एक शानदार superbike ने दस्तक दे दी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Norton motorcycles ने अपनी एक बेहतरीन superbike V4SV को मार्केट में लॉन्च किया है. इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें बुलेट प्रूफ टैंक दिया हुआ है. इसके बाद कंपनी ने इस शानदार बाइक में बहुत ही गजब के फीचर्स भी दिए हैं. जो देश के युवाओं को खूब पसंद आ सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस बेहतरीन superbike में आपको एक ऑटोमौटिक सिस्टम मिलेगा जो पूरी बाइक को कंट्रोल करने का भी काम करता है. अब इस शानदार बाइक के कीमत पर एक नजर डालें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 42 लाख रुपए रखी है. यानी कि इतनी कीमत पर आप दो शानदार Mahindra XUV को अपने घर ले आ सकते हैं.

इन फीचर्स से लैस है ये धांसू superbike

आपको बता दें किNorton V4SV superbike में फुल एलईडी लाइटिंग, ऑटो ब्राइटनेस एडजस्टमेंट वाला 6 इंच का कलर टीएफटी डिस्प्ले, रियर व्यू कैमरा, ट्विन पॉड हेडलैंप क्लस्टर, टिंटेड विंडस्क्रीन, मस्कुलर फ्यूल टैंक, सिंगल-साइडेड स्विंग आर्म और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट पाइप मिलता है.

WhatsApp Group Join Now
देश में लॉन्च हुई ये शानदार superbike, बुलेट प्रूफ टैंक के साथ इतने धांसू फीचर्स से है लैस, अभी जानें कीमत
Image Credit- Norton

इस फुली फेयर्ड प्रीमियम superbike में 1,200cc का लिक्विड कूल्ड 72 डिग्री V4 इंजन मिलता है. यह इंजन 12,500 आरपीएम पर 185 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 125 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि बाइक में कई एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का साथ मिलता है. बाइक के लेन सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग लॉक के साथ कीलेस इग्निशन सिस्टम दिया गया है.

बाइक में तीन अलग अलग इंजन मोड मिलते है. जो राइडिंग को और भी स्मूथ बना देता है. इसकी बॉडी को पूरी तरह से कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है, इसलिए इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. इसमें 15 लीटर कैपेसिटी वाला कार्बन फाइबर फ्यूल टैंक भी मिलता है. इसके फ्यूल टैंक में केवलर रिइंफोर्समेंट का इस्तेमाल किया गया है यह मटेरियल बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने के काम में आता है. बाइक को दो अलग-अलग कलर थीम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 250 का ये नया एडिशन होने जा रहा लॉन्च, टीजर में दिखा इसका शानदार स्टाइलिश लुक, अभी जानें कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story