Suzuki की ये धांसू बाइक बजाएगी सबकी बैंड, स्टाइलिश लुक के साथ स्पोर्ट्स सेगमेंट में देगी दस्तक, अभी जानें मात्र इतनी होगी कीमत
देश के मार्केट में बहुत ही जल्द Suzuki India अपनी एक शानदार बाइक को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने बहुत ही धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Suzuki अपनी एक धांसू नई बाइक Katana को बहुत ही जल्द मार्केट में पेश कर सकती है. इसके बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अब ये बाइक मार्केट में मौजूद BMW और Kawasaki के बाइक को कड़ी टक्कर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अपनी ने अभी तक इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसी होगी नई Suzuki Katana
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को नवंबर 2021 में आयोजित EICMA में पेश किया था. अब 2022 में इस बाइक को कंपनी भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. इस बाइक में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के हिसाब से कुछ कॉस्मेटिक और टेक्निकल अपडेट किए हैं.
Suzuki Katana सुपर बाइक में 999 सीसी का चार सिलेंडर वाला इनलाइन इंजन कंपनी उप्लब्ध कराती है. यह इंजन 150 बीएचपी की अधिकतम पावर और 108 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है.
इस बाइक के दोनों व्हील में कंपनी डिस्क ब्रेक ऑफर करती है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम उप्लब्ध कराया गया है. इस स्पोर्ट्स बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर साइड में मोनो शॉक अब्जॉर्बर कंपनी उप्लब्ध कराती है.
2022 Suzuki Katana सुपर बाइक में नया राइड बाय वायर सिस्टम लगाया गया है इसके साथ ही इसमे स्लिपर क्लच असिस्ट, बाय डायरेक्शन क्विक शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी की इस बाइक को दो नई कलर स्कीम के साथ पेश किया जाएगा जिसमें पहला कलर मैटेलिक मैट स्टेल ब्लू शेड होगा और इसमे गोल्डन कलर के अलॉय व्हील मिलेंगे. दूसरा कलर सॉलिड आयरन ग्रे कलर होगा और इसमें रेड कलर के अलॉय व्हील मिलेंगे.