ये धांसू electric bike प्रदूषण से रखेगी आपको सेफ, बेहतरीन रेंज के साथ इतनी सी कीमत में हुई लॉन्च, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric bike मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसे कंपनी ने हालही में लॉन्च किया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Svitch ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Lite EX को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 74,999 रुपए रखी है. इसके साथ ही इस बाइक कि सबसे खास बात यह है कि इसमें ऐसा फीचर दिया गया है जिससे यह आपको प्रदूषण से भी बचाएगी.
ऐसी है ये शानदार electric bike
आपको बता दें कि electric bike एडजस्टेबल हैंडलबार, सीट बार और सस्पेंशन के साथ आती है. यह एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम 6061 फ्रेम पर बनाया गया है जो साइकिल को हल्का मजबूती प्रदान करता है. इसमें 36V, 250W स्विच मोटर, 20×3 स्लीक टायर, सात-स्पीड शिमैनो गियर्स, एक एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले, पांच पेडल असिस्ट सिस्टम मोड और संकेतक के साथ टेल लाइट मिलती है.
LITE XE अपने लग्जरी उत्पाद पोर्टफोलियो में कंपनी का 5वां प्रॉडक्ट है, जिसमें चार इलेक्ट्रिक साइकिल और एक गैर-इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल है. कंपनी की वर्तमान लाइन-अप को XE+, XE, MXE, NXE और नई LITE XE नाम दिया गया है.
हाल ही में स्विच बाइक के 2 राइडर्स दिलीप रेड्डी और पुनीत रेड्डी ने कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को कवर करते हुए रिकॉर्ड 12 घंटे में 422 किलोमीटर की दूरी पूरी की है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन electric bike खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो स्विच की ये धांसू बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसका लुक भी बेहद शानदार है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू electric bike, 80 किमी की रेंज के साथ है बेहद हाईटेक फीचर्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट