मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू electric bike, 80 किमी की रेंज के साथ है बेहद हाईटेक फीचर्स

 
मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू electric bike, 80 किमी की रेंज के साथ है बेहद हाईटेक फीचर्स

भारतीय बाजार में हालही में एक बेहतरीन electric bike लॉन्च हो गई है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद दी धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Svitch ने अपनी धाकड़ electric bike Lite XE को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने करीब 80 किमी की धांसू रेंज उपलब्ध कराई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 74,999 हजार रुपए रखी गई है. इसके साथ ही इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश है.

ऐसी है ये बेहतरीन electric bike

आपको बता दें कि कंपनी के लिए LITE XE कैटलॉग में 5वां मॉडल है. अब इसमें 4 इलेक्ट्रिक और एक नॉन-इलेक्ट्रिक बाइक है. इस लिस्ट में XE+, XE, MXE, NXE और LITE XE शामिल हैं. LITE XE को 5 कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड, मिडनाइट सैफायर, यांकी येलो, गोब्लिन ग्रीन और बर्लिन ग्रे में खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
मार्केट में लॉन्च हुई ये धांसू electric bike, 80 किमी की रेंज के साथ है बेहद हाईटेक फीचर्स
Image Credit- Svitch

स्विच LITE XE बाइक पूरी तरह से फोल्डिंग है. इसे 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है. इसके हैंडलबार, सीट और सस्पेंशन को एडजेस्ट किया जा सकता है. बाइक को हल्का और मजबूत करने के लिए एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम 6061 फ्रेम का इस्तेमाल किया है. बाइक में 36V, 250W की मोटर दी है.

वहीं, इसमें 36V, 10.4 AH बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इससे 80Km तक सफर किया जा सकता है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन electric bike लेने कि सोच रहे हैं तो स्विच की ये धाकड़ बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इस बेहतरीन electric bike ने मार्केट में मचाया तहलका, जबरदस्त फीचर्स के साथ 200 से भी ज्यादा की है रेंज, अभी जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Tags

Share this story