Tata Motors की ये धांसू सीएनजी कार जल्द होगी लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगा जबरदस्त माईलेज, जानें कीमत
Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू सीएनजी कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार माईलेज भी देखऩे को मिल जाएगा. जी हां दरअसल Tata Motors जल्द अपनी नई Altroz CNG को बाजार में उतारने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी बेहद स्टाइलिश लुक भी प्रदान करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस धांसू कार को करीब 8 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.
ऐसी होगी Tata Motors की नई कार
आपको बता दें कि Tata Motors Altroz CNG में बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के डिजाइन में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. कार का मौजूदा मॉडल ही काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है. इसलिए इसमें नए कलर ऑप्शन के साथ ही बैजिंग में हल्के बदलाव किए जा सकते हैं.
कंपनी की ओर से मौजूदा अल्ट्रोज को पेट्रोल, डीजल और टर्बो ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है. पेट्रोल इंजन वाली अल्ट्रोज दस लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में मिलती है. ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी एक से ज्यादा वैरिएंट में सीएनजी की पेशकश करेगी.
ऐसा होने पर करीब 70 हजार से एक लाख रुपए तक की एक्स शोरूम कीमत में बढ़ोतरी संभव है. भारतीय बाजार में इसके मुकाबले में मारुति की वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो जैसी कारें हैं. इनके अलावा टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई की आई-20 भी अल्ट्रोज को चुनौती देती हैं.
यह भी पढ़ें: Tata Motors की ये कार बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलता है बेहद स्टाइलिश लुक, जानें कीमत