Tata Motors की इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, धाकड़ फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

 
Tata Motors की इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, धाकड़ फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत

Tata Motors ने हालही में अपनी एक नई कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी बेहतरीन कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नई Tata Safari कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक है. इसे कंपनी ने हालही में एक नए लुक के साथ भारतीय मार्केट में उतारा था. जिसके बाद से ही इस कार को काफी पसंद किया जा रहा है. इस कार में कंपनी ने बेहद ही हाईटेक फीचर्स के साथ ही जबरदस्त लुक भी प्रदान कराया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 18 लाख रुपए रखी है.

ऐसी है Tata Motors की ये धाकड़ कार

आपको बता दें कि भारत में बेची जाने वाली नई Tata Safari OmegaArc प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो लैंड रोवर एलएस550 प्लेटफॉर्म का व्युत्पन्न है. जबकि एलएस550 प्लेटफॉर्म पर बैठे लैंड रोवर्स को ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, Tata Motors ने OmegaArc SUVs, Safari और Harrier दोनों पर इसे छोड़ दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TataMotors_Cars/status/1584522402230247425

Like Harrier, Tata Safari में फिएट का 2 liter-4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है. यह मोटर 170 बीएचपी-350 एनएम उत्पन्न करती है, और इसे मानक के रूप में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. Tata Motors विशिष्ट ट्रिम्स पर 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी प्रदान करती है.

Tata Motors की इस कार ने मार्केट में मचाया तहलका, धाकड़ फीचर्स के साथ है बेहद स्टाइलिश, जानें कीमत
Image Credit- Tata motors

प्रस्ताव पर कोई पेट्रोल इंजन नहीं है. जबकि ऐसी अफवाहें थीं कि Tata Motors Harrier और Safari में तैनाती के लिए 1.6 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकसित कर रही थी, उन योजनाओं को अभी के लिए खत्म कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors की इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग हुई शुरु, एक दिन में 10 हजार से ज्यादा हो गई बुक, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story