नई Tata Nexon ev max मिलने लगी 2 लाख से भी कम में, अभी जानें कंपनी का ये धांसू प्लान

 
नई Tata Nexon ev max मिलने लगी 2 लाख से भी कम में, अभी जानें कंपनी का ये धांसू प्लान

Tata motors ने हालही में अपनी नई Tata Nexon ev max को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी कि ये इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में काफी धूम मचा रही है. साथ ही इसके धांसू रेंज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे धांसू प्लान के बारे में जिससे आप टाटा Nexon ev max को 2 लाख से भी कम कीमत पर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल कंपनी ने हालही में एक बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है. कंपनी ने टाटा Nexon ev max को खरीदने के लिए लोगों के लिए एक बेहतरीन फाइनेंस प्लान पेश किया है.

ये है Tata Nexon ev max को लेने का प्लान

नई Nexon ev max की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपेए से शुरू होती है और 19.24 लाख रुपए तक जाती है. वहीं एसयूवी की ऑन-रोड कीमत 18.66 लाख रुपए से शुरू होती है और 20.22 लाख रुपए तक जाती है. इस कार को अलग-अलग राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलने वाली छूट के बाद कंपनी के सहयोगी बैंक के साथ ही टाटा मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले फाइनेंस सुविधा के तहत भी फाइनेंस करवा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
नई Tata Nexon ev max मिलने लगी 2 लाख से भी कम में, अभी जानें कंपनी का ये धांसू प्लान
Image Credit- Tata motors

हमने Nexon ev max XZ+ को सिलेक्ट कर लगभग 10% डाउन पेमेंट राशि और अनुमानित 9.8% बैंक ब्याज दर के साथ 5 साल की अवधि लेने का फैसला किया है. इस हिसाब से हमें हर माह 33,839 मासिक किस्त (EMI) के रूप में भुगतान करना होगा. इस तरह जब आप पांच साल तक लगातार EMI देते हैं तो लोन की अवधि पूरी होने के बाद आप टोटल लोन अमाउंट लगभग 20,30,340 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें शुरुआत में भुगतान किया गया एकमुश्त डाउन पेमेंट शामिल नहीं है.

फीचर्स

Tata Nexon ev max इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा की मौजूदा Tata Nexon EV के मुकाबले ज्यादा रेंज ऑफर करता है. इसको लेकर टाटा ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 437 किलो मीटर की रेंज ऑफर करता है. टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पैक को 30.2kWh से बढ़ाकर 40.5kWh कर दिया है. कंपनी ने बैटरी पैक में 33 प्रतिशत बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें: अब आपका भी कार लेने का सपना होगा पूरा, ये कंपनी लॉन्च करने जा रही सबसे सस्ती Electric Car

Tags

Share this story