Toyota की ये इलेक्ट्रिक कार जल्द मार्केट में लेगी एंट्री, शानदार फीचर्स के साथ धांसू होगा लुक, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Toyota बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार को पेश करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी एक धांसू रेंज भी देने वाली है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक भी मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
ऐसी होगी नई Toyota इलेक्ट्रिक कार
आपको बता दें कि BZ4X को सुबारू के साथ डिवेलप किया गया था और इसकी बैटरी GAC से ली गई थी. Toyota ने BZ3 इलेक्ट्रिक सेडान के लिए BYD के साथ सहयोग किया है. शुरुआत के लिए, टोयोटा bZ3 इलेक्ट्रिक सेडान को कंपनी के कोरोला सेडान के इलेक्ट्रिक वर्जन के तौर पर क्लासिफाई किया जा सकता है. bZ3 की हेडलाइट्स और LED लाइट बार कुछ हद तक bZ4X के समान हैं. bZ3 में वेंटिलेशन के अनुभव के लिए बड़ी साइड विंडो भी हैं.
बैटरी और इंटीरियर के बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आई है. यह अनुमान लगाया गया है कि Toyota BZ3 इलेक्ट्रिक सेडान को एक समान पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक वैकल्पिक स्टीयरिंग योक मिलेगा जैसा कि bZ4X मिलता है.
नवंबर में गुआंगज़ौ ऑटो शो में आधिकारिक तौर पर bZ3 को पेश किए जाने की उम्मीद है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो ये शानदार कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.