भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Glanza, किफायती दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, इन गाड़ियों से होगी टक्कर

 
भारत में लॉन्च हुई नई Toyota Glanza, किफायती दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स, इन गाड़ियों से होगी टक्कर

Toyota लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी नई 2022 Glanza हैचबैक को लॉन्च कर दिया है इस कार की कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होकर 9.69 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) तक जाती है. कंपनी ने नई Glanza की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इसकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होगी. कंपनी का दावा है कि नई Glanza 22 किमी. प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देती है.

इंजन

इंजन की बात करें तो नई Glanza में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 89 bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. भारत में इस कार का मुकाबला Hyundai i20, 2022 Baleno, TATA Altroz और Maruti Swift जैसी गाङियों से है.

फीचर्स

नई Glanza के फ्रंट में बिल्कुल नया क्रोम हैवी ग्रिल दिया गया है साथ ही सी-शेप्ड क्रोम हाइलाइट्स, नए अलॉय, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और रिवाइज्ड हैडलैंप यूनिट्स दिए गए हैं. Glanza के इंटीरियर में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कार प्ले, वॉयस असिस्टेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री कैमरा, हेडअप डिस्प्ले, रियर एसी वेंट और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ABS, EBD और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

नई Glanza के लॉन्च अवसर पर TKM के वाइस प्रेसिडेंट तदाशी असजुमा ने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में Glanza ने भारत में लोगों का दिल जीता है हम नई Glanza के साथ अपने ग्राहकों द्वारा एक विश्वसनीय ब्रांड के रुप में पहचाने जाने पर काफी खुश हैं साथ ही कहा कि, यह कार उन ग्राहकों के लिए एकदम सही विकल्प है जो एक स्टाइलिश, सुरक्षित, आरामदायक और टेक्नोलॉजी से भरी कार की तलाश में है.

यह भी पढें: Top CNG Cars: ये है भारत की सबसे बढिया CNG कारें, जो देती है सबसे ज्यादा माइलेज, देखिए लिस्ट

Tags

Share this story