आज लॉन्च होने जा रही चीते जैसी ताकत वाली ये धांसू bike, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे दीवाने, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में आज एक दमदार bike लॉन्च होने जा रही है. जिसके फीचर्स और पॉवर इतनी धांसू है कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे. जा हां दरअसल Triumph Motorcycle India आज यानी 24 मई 2022 को भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही धाकड़ bike पेश करने जा रही है. ये बाइक Triumph Tiger 1200 है. इस बेहतरीन बाइक के फीचर्स इतने धांसू हैं कि आप भी देख कर इसे लेने के लिए दौड़ पड़ेंगे. इसके साथ ही इस बाइक को स्पोर्ट्स सेगमेंट कि अब तक की सबसे धांसू बाइक माना जा रहा है. हालांकि इसकी बाकि डिटेल्स अभी तक पता नहीं चल पाई है. लेकिन आज कंपनी इस bike को आधिकारिक रुप से मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.
Triumph Tiger 1200 bike
आपको बता दें कि कंपनी इस मोटरसाइकिल के चार अलग-अलग वेरिएंट लॉन्च करेगी. जिसमें दो रोड-बायस्ड जीटी मॉडल और दो ऑफ-रोड-सेंट्रिक रैली ट्रिम्स शामिल हैं. इसके रैली प्रो और जीटी वेरिएंट में 20-लीटर फ्यूल टैंक और रैली एक्सप्लोरर और जीटी एक्सप्लोरर में 30-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है. इसके अलावा टाइगर 1200 का नया एडिशन पूराने वाले माडल के मुकाबले 25 किग्रा हल्का भी है.
इस बाइक में एक नया 1,160cc इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसमें टी-प्लेन फायरिंग ऑर्डर है. यह मोटर 9,000 RPM पर 150 hp की पावर और 7,000 RPM पर 130 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और Triumph का कहना है कि नई Tiger 1200 सबसे पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है.
इसके साथ ही इसमें सात-इंच की टीएफटी स्क्रीन ब्लूटूथ स्पोर्ट के साथ मिलती है. इस बाइक में कई राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए है. इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 20 लाख रुपए तक हो सकती है. लॉन्च होने के बाद Triumph Tiger 1200 की टक्कर Ducati Multistrada V4 और BMW R1250 जीएस से होगी.
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki का ये ऑफर कर देगा हैरान, महज 1 लाख में मिल रही ये 7 सीटर कार