मार्केट में धमाल मचाने उतरी TVS की ये धांसू बाइक, कीमत मात्र 60 हजार रुपए, अभी जानें इसके बेहतरीन फीचर्स
TVS ने हालही में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको एक शानदार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. साथ ही ये बाइक आपको जबरदस्त माईलेज देने में भी सक्षम है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS ने अपनी एक नई बाइक Radeon को भारतीय बाजार में पेश किया है. जिसे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि कंपनी ने इसको बेहद ही कम कीमत पर मार्केट में पेश किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 60 हजार रुपए रखी है.
ऐसी है नई TVS Radeon
आपको बता दें कि Radeon के फीचर्स की बात करें तो इसमें USB चार्जर के साथ-साथ आरामदायक सवारी और बैठने के लिए सेगमेंट में सबसे लंबी सीट मिलती है. RTMi फीचर के साथ रिवर्स LCD क्लस्टर यूजर्स को राइडिंग कंडीशन के अनुसार मोटरसाइकिल के माइलेज को कंट्रोल करने में सक्षम बनाता है. इसके अलावा डिजिटल क्लस्टर में घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और एवरेज स्पीड की जानकारी जैसी 17 अन्य विशेषताएं भी मिलती हैं.
TVS इंटेलीगो फीचर उस दौरान इंजन को बंद कर देता है, जब वाहन व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल और अन्य स्टॉप पर लंबे समय तक अनएक्टिव मोड में रहता है, जिससे अच्छा माइलेज मिलता है. यह तकनीक ऐसे समय में ईंधन की बर्बादी और उत्सर्जन से बचने में मदद करती है. Radeon को सिंपल थ्रॉटल रेव के साथ पुश किया जा सकता है, जिससे राइडिंग की सुविधा बढ़ जाती है.
लुक के मामले में मोटरबाइक में एक प्रीमियम क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक स्पोर्टी जांघ पैड डिज़ाइन है. TVS Radeon कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें बेस एडिशन, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम, रिवर्स LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन ड्रम और ISG/ISS, और एक में LCD क्लस्टर के साथ डुअल-टोन एडिशन डिस्क वेरिएंट शामिल है. इस बाइक में कई कलर ऑप्शन भी मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: इतने धाकड़ रेंज के साथ मार्केट में उतरी ये शानदार Electric Bike, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग