अगले महीने दस्तक देगी ये बेहतरीन electric bike, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद सस्ती

 
अगले महीने दस्तक देगी ये बेहतरीन electric bike, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद सस्ती

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric bike मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी बेहतरीन बाइक के बारे में जिसे आप बेहद सस्ती कीमत में घर ला सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Ultraviolette जल्द अपनी धांसू इलेक्ट्रिक बाइक F77 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाती है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन कंपनी इसे अगले महीने 24 तारीख को भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.

ऐसी होगी बेहतरीन electric bike

आपको बता दें कि कंपनी का दावा है कि Ultraviolette F77 को एक बार फुल चार्ज करने पर 307 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी. वहीं इसका शोकेस किया गया मॉडल 150 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता था. अब कंपनी ने नए बैटरी पैक को ठीक करने के लिए बाइक में कई बदलाव किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
अगले महीने दस्तक देगी ये बेहतरीन electric bike, जबरदस्त रेंज के साथ होगी बेहद सस्ती
Image Credit- Ultraviolette

Ultraviolette F77 को रीडिजाइन किए गए चेसिस पर बनाया गया है. इसके चेसिस में अब स्पाइन सेक्शन है जो हेडस्टॉक को लोड-बेयरिंग मोटर माउंट से जोड़ेगा. कंपनी के मुताबिक नया फ्रेम पुराने फ्रेम से दोगुना ज्यादा सख्त है. इसका बैटरी पैक फ्रेम के नीचे दिया जाएगा. कंपनी ने बैटरी पैक के टेम्प्रेचर को मैनेज करने के लिए एयर-कूलिंग का इस्तेमाल किया है.

https://twitter.com/UltravioletteEV/status/1583001262945341440

इसके अलावा कंपनी ने स्विंगआर्म को भी नया रूप दिया है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक लेने कि सोच रहे हैं तो आने वाली ये धांसू electric bike आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस बाइक का लुक भी बेहद स्टाइलिश होगी.

यह भी पढ़ें: ये धांसू electric bike अगले महीने देगी मार्केट में दस्तक, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद कम होगी कीमत, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story