Renault Kiger का नया वेरिएंट लॉन्च: धांसू फीचर्स से लैस है ये SUV, जानें कीमत

 
Renault Kiger का नया वेरिएंट लॉन्च: धांसू फीचर्स से लैस है ये SUV, जानें कीमत

Renault ने भारत में अपनी मिड साइज SUV के नये वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है Renault ने Kiger के नये वेरिएंट Kiger RXT (O) को लॉन्च किया है जो शानदार फीचर्स के साथ आती है. बता दें कि Renault ने इस मिड साइज SUV को इसी साल फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. यह Sub-4 Meter SUV अलग - अलग वेरिएंट के साथ आती है और इन वेरिएंट की कीमत 5.64 लाख रूपये से शुरू होकर 10.9 लाख रूपये तक जाती है. Renault Kiger बेहद ही पॉपुलर Sub-4 Meter SUV है और इसकी काफी अच्छी सेलिंग हो रही है.

Renault Kiger RXT (O) वैरिएंट फीचर्स:

फीचर्स की बात करें तो, Renault Kiger RXT (O) वेरिएंट में वायरलेस स्मार्टफोन रेप्लिकेशन फंक्शन दिया गया है साथ ही इसमें PM2.5 एडवांस एटमोस्फेरिक फिल्टर दिया गया है जो केबिन की एयर क्वालिटी को बढिया बनाता है. अगर इंजन की बात करें तो Kiger RXT (O) वेरिएंट में 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है यह 72PS पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाकि इस वेरिएंट में Renault Kiger के टॉप वेरिएंट वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वेरिएंट और कीमत:

Renault Kiger RXT (O) वेरिएंट की बुकिंग 6 अगस्त से शुरू होगी, आप चाहें तो इस Sub-4 Meter SUV को कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. बता दें कि Kiger को Automatic और Manual दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके Manual वेरिएंट की कीमत 7.37 लाख रूपये और Automatic वेरिएंट की कीमत 7.87 लाख रुपये है.

Renault अगस्त में अपनी गाङियों पर ऑफर दे रही है. Renault ने Freedom Carnival स्कीम के तहत जो ग्राहक Renault Kiger, Kiwd और Triber को खरीदते है उन ग्राहकों को इस ऑफर के तहत कार खरीदने के 6 महीने बाद EMI भरनी होगी. यह ऑफर गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और गोवा के ग्राहकों के लिए है.

यह भी पढें: इलेक्ट्रिक Supercar Azani है तूफानी, सिंगल चार्ज पर 325 किलो तक पकड़ती है रफ्तार

Tags

Share this story