Honda City को पटकनी देने आ गई नई Volkswagen कार, मिल रहे लग्जरी फीचर्स और कीमत 16.89 लाख

 
Honda City को पटकनी देने आ गई नई Volkswagen कार, मिल रहे लग्जरी फीचर्स और कीमत 16.89 लाख

Volkswagen Virtus 2023: Volkswagen India ने हालही में अपनी एक बहुप्रतिक्षित कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई कार Volkswagen Virtus 2023 को नए इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इसमें कंपनी ने नया 1.5 लीटर का इंजन दिया है. साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश रखा गया है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार होंडा सिटी (Honda City) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है. साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

Volkswagen Virtus 2023 Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में नया 1.5 टीएसआई मैनुअल इंजन प्रदान कराया है. साथ ही फॉक्सवैगन वर्टुस को नए GT Edge लिमिटेड कलेक्शन वेरिएंट में भी उतारा गया है. इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसको दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ऑप्सन के साथ उतारा है. इसमें पहला 1.0-लीटर TSI इंजन है जो 113 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 178 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.5-लीटर टीएसआई इंजन का दिया है. ये इंजन 148 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसे 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी (ऑप्शनल) के साथ कनेक्ट किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Volkswagen Virtus 2023 Features

फीचर्स की बात करें तो फॉक्सवैगन ने इस कार में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर सिस्टम जैसे धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.

Volkswagen Virtus 2023 Price

आपको बता दें कि फॉक्सवैगन ने अपनी इस शानदार कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 16.89 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके जीटी एडिशन की कीमत करीब 17.40 लाख रुपए तक जाती है. इसीलिए अगर आप भी कोई स्टाइलिश कार खरीदना चाहते हैं तो फॉक्सवैगन की ये नई कार आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Volkswagen Tiguan 2023 नए रूप में तहलका मचाने आ गई नई टिगुआन, जानें क्या मिला खास

Tags

Share this story