अगले महीने Honda लॉन्च करेगी अपनी एक प्रीमियम बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत
Honda अगले महीने भारतीय बाजार में अपनी एक बहुत ही बेहतरीन प्रीमियम बाइक को लॉन्च करने जा रही है. जिसके बाद से ही मार्केट में इस बाइक कि काफी चर्चाएं शुरु हो गई हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब इस बाइक के एंट्री से मार्केट में कम्पटीशन काफी बढ़ सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda अपनी नई बाइक CRF 300L को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक में काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. साथ ही इस बाइक कि कीमत भी काफी कम हो सकती है.
ये होगी Honda की नई बाइक
आपको बता दें कि Honda ने सभी मीडिया ग्रुप को 8 अगस्त का इनविटेशन दिया है.उम्मीद किया जा रहा है कि इसी दिन नए बाइक को लांच किया जाएगा. अभी तक की खबरों की माने तो यह मोटरसाइकिल मिड कैपेसिटी 500cc इंजन के साथ आ सकती है. यह रेट्रो लुकिंग बाइक Hness 350 और CB 350R के लाइनअप का हिस्सा नहीं होगी. इसे किसी दूसरे सेगमेंट में लांच किया जाएगा.
मीडिया और ऑटो एक्सपोर्ट के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिकने वाली कुछ काफी शानदार बाइक्स है जिसे वह भारत में लॉन्च कर सकती है. इसी के साथ हाल ही में Honda CRF 300L को भारतीय सड़कों पर देखा गया है.
इससे कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं होती पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 8 अगस्त को Honda CRF 300L और Honda CRF 500L ऑफरोडर बाइक्स को लांच किया जा सकता है. इनका सीधा मुकाबला Royal Enfield Himalayan और KTM Adventure से होने वाला है. इसके साथ ही कंपनी इस बाइक को बेहद कम कीमत में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: अब सड़क पर अपने आप चार्ज हो जाएंगी Electric गाड़ियां, सरकार कुछ कर रही है बड़ा प्लान, अभी जानें फुल डिटेल्स