Nisaan का दिवाली धमाका, अपनी बेहद धाकड़ कार से उठाया पर्दा, जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ बेहद हाईटेक हैं फीचर्स, जानें कीमत

Nisaan India ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपनी तीन बेहतरीन गाड़ियो से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में कंपनी ने बेहद ही शानदार फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही इनका लुक भी बेहद स्टाइलिश दिखाई दे रहा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan ने अपनी बेहतरीन गाड़ियां X-Trail, Qashqai और Juke से पर्दा उठा दिया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इनकी कीमत और लॉन्चिंग के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. लेकिन जल्द ही इन गाड़ियों को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही इसमें आपको बेहद हाईटेक फीचर्स भी प्रदान किए जाएंगे.
बेहतरीन है Nisaan की ये गाड़ियां
आपको बता दें कि कंपनी ने कहा कि विशेष रूप से भारतीय सड़कों और अलग-अलग इलाकों में उनकी अनुकूलन क्षमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, इन गाड़ियों की टेस्टिंग के दौरान ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कार की क्षमता का आकलन करेंगे.
निसान का कहना है कि आने वाले हफ्तों में वह भारतीय बाजार में भविष्य के संभावित वाहन लाइन-अप के लिए अपने वैश्विक पोर्टफोलियो से मॉडलों की व्यवहार्यता की पहचान करेगी. एक बार टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद निसान एक्स-ट्रेल की बिक्री सबसे पहले शुरू की जाएगी. उसके बाद अन्य मॉडलों की बिक्री शुरू होगी. कंपनी का कहना है कि इसकी व्यापक समीक्षा में घरेलू और निर्यात विनिर्माण की दीर्घकालिक व्यवहार्यता के लिए भविष्य के स्थानीय उत्पादन को सुरक्षित करना भी शामिल है.

निसान लंबी अवधि में इलेक्ट्रिक वाहन की संभावनाएं भी तलाश रही है. हालांकि, अभी तक कोई निश्चित समय सीमा सामने नहीं आई है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन गाड़ी लेने कि सोच रहे हैं तो Nisaan India की ये गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं.