Nisaan इस कार का नया एडिशन करने जा रही लॉन्च, कम कीमत के साथ ये खास ऑफर आपको कर देगा खुश, अभी जानें फुल डिटेल्स
Nisaan India बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में अपनी इस कार का एक नया एडिशन लॉन्च करने जा रही है. जिसके बाद से ही बाजार में इस कार के चर्चें शुरु हो गए हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan India बहुत ही जल्द मार्केट में अपनी Magnite का Red Edition पेश करने जा रही है. जिसमें आपको एक बहुत ही बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलेगा. साथ ही आपको बता दें कि कार के इस एडिशन में आपको एक अलग स्टाइल का डैशबोर्ड भी देखने को मिल सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत करीब 16 लाख रुपए हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी इसमें स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी दे सकती है.
ऐसी होगा Nisaan Magnite का नया एडिशन
आपको बता दें कि Nisaan Magnite रेड के शानदार एक्सटीरियर को और भी कलात्मक बनाया है जिसमें फ्रंट ग्राइल पर लाल रंग का कवर है, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग भी है. डिजाइन के मोर्चे पर बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स, टेल डोर गार्निश, एलईडी स्कफ प्लेट, तथा एक रेड एडिशन स्पेसिफिक बैच भी है. रेड एडिशन में वायरलैस चार्जर और एम्बिएंट मूड लाइटिंग जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है ताकि मॉडर्न ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Nisaan मैग्नाइट रेड एडिशन को 3 वैरिएंट्स, मैग्नाइट XV MT रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो XV MT रेड एडिशन, तथा मैग्नाइट टर्बो एक्सवी XV CVT रेड एडिशन में पेश किया जाएगा.
अन्य प्रमुख खूबियों में वाइ-फाइ कनेक्टिवटी के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन, 7.0 इंच फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, आर16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी फॉग लैंप, व्हीकल डायनमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, हिल स्टार्ट एसिस्ट आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Toyota Glanza पर कंपनी दे रही धमाकेदार ऑफर, आज ही कर सकते हैं इस कार को अपने नाम, वो भी महज 13 हजार रुपए में