Nisaan ने अपनी इस कार का नया एडिशन किया लॉन्च, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ इतनी कम कर दी कीमत, जानें डिटेल्स
Nisaan की इस बेहतरीन कार ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है. जिसके बाद से ही इस कार कि काफी चर्चाएं हो रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई कार में काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan India ने अपनी नई Magnite का Red Edition भारतीय मार्केट में उतार दिया है. जिसके बाद से ही लोग इस कार को देख कर काफी खुश हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस कार को कंपनी ने बेहद सस्ती कीमत में मार्केट में उतारा है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी पेश कर सकती है.
ये है Nisaan Magnite का Red Edition
आपको बता दें कि Nissan Magnite में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है. इसे कंपनी ने नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड के वेरिएंट में पेश किया है. इसमें लगा इंजन 71 बीएचपी की अधिकतम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.
वहीं इसके टर्बोचार्ज्ड इंजन की क्षमता 98 बीएचपी की पावर और 160 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है. इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है.
इसके साथ ही Nissan Magnite में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी के साथ ही वाईफाई की कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही इसमें 7.0 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, एंबिएंट लाइटिंग, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. कंपनी के द्वारा अपनी इस इस रेड एडिसन एसयूवी में 16 इंच के आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील, एलईडी फोग लैंप और डीआरएल लगाए गए हैं.