comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोNisaan Magnite से लेकर Renault Kiger तक ये हैं बेहद सस्ती एसयूवी, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Nisaan Magnite से लेकर Renault Kiger तक ये हैं बेहद सस्ती एसयूवी, मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

Published Date:

Nisaan Magnite कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार्स के बारे में जो आपको बेहद ही सस्ती कीमत में उपलब्ध हो जाएंगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद ही सस्ती गाड़ियों के बारे में जिन्हें आप भी आसानी से खरीद सकते हैं. साथ ही इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. कीमत भी इन गाड़ियों की काफी कम रखी गई है.

Nissan Magnite

Nissan Magnite बेहद सस्ती गाड़ियों की लिस्ट में शुमार धांसू गाड़ी मानी जाती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 5.97 लाख रुपए रखी गई है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको 10.79 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. इसमें 1-लीटर (72PS और 96Nm) पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS और 160Nm) के दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. गियरबॉक्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया गया है.

Nisaan Magnite
Image Credit- Nisaan

फीचर्स लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन एलॉय, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग शामिल हैं.

Renault Kiger

Renault Kiger भी इस लिस्ट में शामिल है. कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 6 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.77 लाख रुपए है. इसमें भी दो इंजन ऑप्शन- 1-लीटर (72PS और 96Nm) पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS और 160Nm) मिलते हैं.

Nisaan Magnite
Image Credit- Renault

गियरबॉक्स के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का विकल्प दिया गया है. फीचर्स लिस्ट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और एयर फिल्टर शामिल है. 

Mahindra KUV100 NXT

Mahindra की धांसू कार भी इस लिस्ट में शुमार है. इसकी कीमत 6.18 लाख रुपए और 7.92 लाख रुपए के बीच है. महिंद्रा ने KUV100 NXT को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (82PS/115Nm) से लैस किया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ जोड़ा गया है.

Mahindra KUV100
Image Credit- Mahindra

यह ब्लूटूथ और AUX कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स के साथ आती है. 

Tata Punch

Tata Motors भी किसी से पीछे नहीं है. टाटा पंच की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 6 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपए रखी गई है. वहीं इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर का धांसू इंजन भी उपलब्ध कराया है जो 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें कंपनी ने बड़ी टचस्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी के साथ बड़ा बूट स्पेस भी उपलब्ध कराया है. ये कार आपको बेहतरीन माईलेज देने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Cars Under 8 Lakh इन सस्ती गाड़ियों में मिलते हैं तगड़े फीचर्स, ज्यादा माईलेज के साथ स्टाइलिश लुक उड़ा देगी होश

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...