Nissan Hyper Tourer: गजब की है निसान की ये नई कार, डिजाइन देख रह जाएंगे दंग

Nissan Hyper Tourer: कार निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी लिमिटेड (Nissan Motor Company Limited) ने हालही में अपनी निसान हाइपर टूरर (Nissan Hyper Tourer) कॉन्सेप्ट कार को जापान मोबिलिटी शो में पेश करने वाली है. ये शो 25 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाला है. वहीं ये कंपनी की काफी एडवांस्ड कार मानी जा रही है जिसमें कई सारे धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इसके साथ ही ये ऑल-इलेक्ट्रिक मिनीवैन है. निसान हाइपर टूरर ऑटोमेटेड ड्राइविंग जैसी कई सुविधाओं से लैस होने वाली है.
Nissan Hyper Tourer
आपको बता दें कि इस कार का बाहरी भाग, स्मूथ बॉडी पैनल और शार्प कैरेक्टर लाइन से तैयार किया गया है. इसके साथ ही हाई एयरोडायनेमिक परफार्मेंस और ईवी और ऑटोमेटिक ड्राइव के कॉम्बिनेशन से ये कार एक बेहतरीन कार के रुप में उभर सकती है. वहीं कंपनी ने इसमें सफेद वेस्ट एक हेडलाइट और सिग्नेचर लैंप भी दिया हुआ है.
Nissan Hyper Tourer Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें e-4ORCE ऑल-व्हील कंट्रोल सिस्टम, स्मूथ और फ्लैट एक्सीलेरेशन, ओवरहेड कंसोल, फुल एलईडी लाइटिंग, फ्लैट एलईडी पैनल, फुली ऑटोमेटिक ड्राइविंग ड्राइवर की सीट, 360 डिग्री कैमरा, नेविगेशन और ऑडियो सिस्टम, एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी जैसे धांसू फीचर्स प्रदान कराएगी. वहीं जानकारी के अनुसार ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 300 से 400 किमी की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी.
Nissan Hyper Tourer Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल निसान की ओर से इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 30 से 40 लाख रुपए तक कि एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसके 2025 तक मार्केट में लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और एडवांस्ड होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Royal Enfield Himalayan 452 रॉयल एनफील्ड की नई दमदार बाइक जल्द मारेगी एंट्री, युवाओं के दिलों पर करेगी राज