Nissan की नई कार जल्द मचाएगी मार्केट में धमाल, मीडिल क्लास इंसान के लिए होगी बेहद धांसू गाड़ी, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Nissan India जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन कार को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nissan जल्द ही अपनी एक धाकड़ एसयूवी Qashqai को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. आपको बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी शानदार कार मैग्नाइट को पेश किया था. जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे बेहद ही सस्ती कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है.
कमाल के लुक और फीचर्स से लैस होगी नई Nissan कार
आपको बता दें कि ग्रीन एनकैप के मुताबिक यह कार डायनैमिक हाइवे ड्राइविंग और हाइ स्पीड के दौरान माइलेज के मामले में थोड़ा स्ट्रगल करती है. हर 100 किमी के लिए 6.7 लीटर फ्यूल खर्च होता है. ग्रीनहाउस गैस एमिशन के मामले में इस कार को 2.1 स्टार 10 में से मिले हैं. हाइवे टेस्ट में इस कार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

Nissan Qashqai को भारत में हाल ही में पेश किया गया था. कार का हाइब्रिड वर्जन e-POWER नाम से आता है. यह कार 12v लाइट हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है जिससे इंजन में इलेक्ट्रिसिटी जेनेरेट की जाती है. कार के फ्रंट व्हील इलेक्ट्रिसिटी से ड्राइव होती है. यह इंजन 158hp पावर जेनेरेट करता है.
बात करें टॉर्क की तो यह 270Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो Nissan की ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Nisaan की इस गाड़ी के लोग हुए दीवाने, कमाल के फीचर्स और जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ इतनी सी है कीमत, जानें डिटेल्स