1200 सीसी इंजन के साथ गर्दा उड़ाने आ गई नई Sports Bike, Kawasaki Ninja की बढ़ेगी टेंशन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Norton V4CR Naked Sport Bike: ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी Norotn ने हालही मं अपनी एक बेहद धांसू स्पोर्ट्स बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई नेकड बाइक Norton V4CR स्पोर्ट्स बाइक को बाजार में उतार दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन भी दिया गया है. इतना ही नहीं इस बाइक में काफी धांसू सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक कावासाकी निंजा (Kawasaki Ninja) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
Norton V4CR Naked Engine
अब आपको बता दें कि इस बाइक को लगभग 200 यूनिट ही तैयार किया जाएगा. इंजन की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस बाइक में 1200 सीसी, 72 डिग्री V4 इंजन उपलब्ध कराया गया है. साथ ही इसे बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से कनेक्ट किया गया है. ये इंजन 185 बीएचपी और 125 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में भी सक्षम है.
Norton V4CR Naked Features
इस बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए हुए हैं. दोनों सस्पेंशन में एडजस्टेबल ओहलिन्स का प्रयोग किया है. सेफ्टी फीचर्स को देखें तो इस बाइक में ब्रेम्बो कॉलिपर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें लीन एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिए गए हैं. साथ ही बाइक में कीलेस इग्निशन के साथ 6 इंच की टीएफटी डिस्प्ले भी दी गई है. साथ ही इस बाइक में हैंड-बिल्ट एल्यूमीनियम फ्रेम, एक्सपोस्ड एयर इनटेक और टाइटेनियम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है.
Norton V4CR Naked Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 41.8 लाख रुपए रखी है. हालांकि कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के विषय में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. इसके साथ ही इस स्पोर्टी बाइक में काफी शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Honda SP 125 मात्र 15 हजार में घर ले आएं अपनी मनपसंद माईलेज बाइक, जानें फुल ऑफर डिटेल्स