MG Motors: टाटा टियागो नहीं अब एमजी मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार होगी सबसे सस्ती, मिलेंगे बेहद एडवांस्ड फीचर्स
MG Motors: एमजी मोटर्स कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी के साथ ही आपको बता दें कि एमजी मोटर्स जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एमजी मोटर्स अपनी नई कार MG Air EV को जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश कर सकती है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि ये कार टाटा टियागो से भी काफी सस्ती हो सकती है.
MG Motors Air EV
आपको बता दें कि MG Motors कि ये छोटी सी क्यूट कार Wuling Air EV पर आधारित होगी. इसमें Wuling Air EV जैसी कई विशेषताएं देखने को मिलेंगी. भारत में इसे अलग क्लाइमेट कंट्रोल और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
MG Air EV Battery And Range
अब आपको बता दें कि Wuling Air EV दो ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 30kw और 50kw शामिल है. 30kw मोटर के साथ यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. वहीं 50kw मोटर के साथ कार 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इसीलिए कंपनी अपनी इस कार में भी यही बैटरी और मोटर उपलब्ध करा सकती है. साथ ही इसमें 300 से कुछ ज्यादा की रेंज प्रदान की जा सकती है.
MG Air EV Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमजी मोटर्स अपनी इस धांसू कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 7 लाख रुपए तक रख सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश हो सकता है.
यह भी पढ़ें: MG Motors की ये छोटी सी क्यूट कार जल्द करेगी मार्केट में बड़ा धमाका, जबरदस्त लुक के साथ होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट