अब अपने आप चलेगी Apple की electric car, बिना स्टियरिंग के भरेगी फर्राटा, जानें डिटेल्स
भारतीय बाजार में कई शानदार electric car मौजूद हैं जिन्हें मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Apple अब electric car भी बनाने की प्लानिंग कर रही है. साथ ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बेहद ही हाईटेक रुप दे सकती है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी की इस कार में बिना स्टियरिंग भी तेज रफ्तार देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही टेस्ला की तरह ये भी अपने आप चलने वाली कार्स में से एक होने वाली है.
Apple electric car
आपको बता दें कि Apple के ये इलेक्ट्रिक कार कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको स्टियरिंग और ब्रेक नहीं मिलेंगे. इन सबके बिना ये गाड़ी चलेगी कैसे आइए बताते हैं. जानकारी के मुताबिक टेक कंपनियों में सबसे दिग्गज कंपनी ऐप्पल अब अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल को साल 2025 तक मार्केट में लॉन्च करेगी. एप्पल अपने प्रोजेक्ट टाइटन के तहत लंबे टाइम से फ्यूचरिस्टिक कार लाने की तैयारी कर रही है. ये एप्पल की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो कि संभाविंत तौर पर सेल्फ ड्राइविंग कार हो सकती है.
Apple electric car Features
अब आपको बता दें कि आने वाली गाड़ियों में आपको बेहद ही हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. अब Apple भी अपनी पहली अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को ड्राइवरलेस बनाने की पूरी कोशिश में लगी है. आपको बता दें कि ड्राइवरलेस कार सेंसर पर बेस्ड होगी और इसमें बैठकर लोग अपने स्मार्ट डिवाइस से ही कार को कंट्रोल कर सकेंगे. सेल्फ ड्राइविंग कार को राइट या लेफ्ट करने के लिए की स्टियरिंग मदद भी नहीं लेनी पड़ेगी. हालांकि कंपनी अपनी इस electric car को करीब 2026 तक भारतीय मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे तेज चलने वाली electric car, नज़र घुमाते ही हो जाती है छूमंतर, जानें कितनी है कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट