देश में अब बिना ईँधन के चलेंगी bikes, कीमत भी होगी बेहद कम, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
देश में अब बिना ईँधन के चलेंगी bikes, कीमत भी होगी बेहद कम, अभी जानें फुल डिटेल्स

भारतीय बाजार में आजकल इलेक्ट्रिक bikes की काफी डिमांड बढ़ गई है. जिसके बाद से ही कई कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने पर ही फोकस कर रही हैं. इसी कड़ी में आपको  बता दें कि अब देश में बिना ईंधन के चलने वाली बाइक्स आने वाली हैं. जिसके बाद से ही मार्केट में इन बाइक्स कि चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. आपको बता दें कि Triton Electric Vehicle कंपनी अब देश में हाईड्रोजन से चलने वाली bikes का निर्माण करने जा रही हैं. जिससे देश में एक अलग माहौल ही बन जाएगा. इस बाइक के आने से देश में मंहगे ईंधन से जरुर निजात मिल जाएगी.

ये होंगी बिना ईंधन के चलने वाली bikes

आपको बता दें कि ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल के सीईओ और सह-संस्थापक हिमांशु पटेल ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की. उन्होंने कहा, बहुत जल्द हमारे पास भारतीय सड़कों पर हमारा पहला दोपहिया वाहन होगा. जैसा कि उन्होंने पुष्टि की कि ईवी निर्माता के आगामी दोपहिया और तिपहिया वाहन उत्पादन चरण में है. पटेल ने कहा, चूंकि हमारी प्राथमिकता नए युग की गतिशीलता को आगे बढ़ाना है, हाइड्रोजन-ईंधन से चलने वाले वाहन ट्राइटन ईवी के लिए स्वाभाविक चुनाव हैं. 

WhatsApp Group Join Now
देश में अब बिना ईँधन के चलेंगी bikes, कीमत भी होगी बेहद कम, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Tritonev

ट्राइटन ईवी का भुज प्लांट 600 एकड़ से ज्यादा में फैली भूमि पर बनाया गया है. पूरा होने पर यह प्लांट 30 लाख वर्ग फुट आकार का होगा. भारत में ट्राइटन ईवी द्वारा निर्मित होने वाले हाइड्रोजन आधारित वाहनों का विकास गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के पास आणंद में इसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र में किया जा रहा है.

यह प्लांट ट्राइटन ईवी के वैश्विक अनुसंधान एवं विकास केंद्र के रूप में भी काम करेगा. ट्राइटन वैश्विक बाजारों में ईवी इलेक्ट्रिक कारों, ट्रकों और स्पेशल पर्पज व्हीकल्स की बिक्री करता है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की इस कार ने हिला दिया मार्केट, बेहतरीन फीचर्स के साथ लोगों में लगी इसे खरीदने की होड़, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story