अब नहीं कटेगा चालान, बिना Driving licence के जहां मर्जी वहां घुमाएं अपनी गाड़ी, जानें डिटेल्स

 
अब नहीं कटेगा चालान, बिना Driving licence के जहां मर्जी वहां घुमाएं अपनी गाड़ी, जानें डिटेल्स

गाड़ी चलाते समय आपको Driving licence रखना जरुरी होता था. नहीं तो आपका चालान कट जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अब आप बिना Driving licence के भी अपनी गाड़ी लेकर घूम सकते हैं. और कोई चालान भी नहीं कटेगा. दरअसल आपको बता दें कि पहले अगर आपको पुलिस पकडती थी तो बिना Driving licence के पाए जाने पर करीब 5 हजार रुपए तक का चालान का प्रावधान था. लेकिन अगर अब आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पाए जाते हैं तो आपका कोई चालान नहीं काटा जाएगा. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी महनत जरुर करनी पड़ेगी. नहीं तो आप भी भारी चालान से मुक्ती नहीं पा पाएंगे.

इन तरीकों से बिना Driving licence के चलाए अपनी गाड़ी

आपको बता दें कि सरकार की एक मोबाइल ऐप Digilocker की मदद से ये मुमकिन है. आपको अपने Driving licence को डिजिलॉकर ऐप में अपलोड कर देना है. जब आप ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिलॉकर में अपलोड कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपने साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी, उसे आप आराम से घर में सुरक्षित रख दें और यात्रा करें.

WhatsApp Group Join Now
अब नहीं कटेगा चालान, बिना Driving licence के जहां मर्जी वहां घुमाएं अपनी गाड़ी, जानें डिटेल्स

जब कभी भी पुलिस आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने के रोके तो आप उसे डिजिलॉकर में अपलोड किए हुए डीएल को दिखा सकते हैं. इसीलिए अब समय और फर्जीवाड़ा दोनो से बचने के लिए ही सरकार ने ये तरकीब निकाली है. जिससे अब आप अपना डिएल अपने ऑनलाइन ऐप में अपलोड कर सकते हैं. साथ ही कहीं भी मांगने पर अपने फोन में ही दिखा सकते हैं. ऐसे में आप अपना डिएल घर पर भूलने कि समस्या से भी निजात पा लेंगे.

साथ ही आपको बता दें कि इस नियम से अब फर्जीवाड़ा को भी रोका जा सकता है. क्योंकि पहले लोग फर्जी डीएल बनवा कर आराम से पुलिस से बच निकलते थे. लेकिन अब ऐसा करना उनके लिए मुमकिन नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Suzuki की इस बाइक को अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने हमेशा के लिए बंद की इसकी बिक्री, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story