अब घर बैठे बन जाएगा driving licence, नहीं जाना पड़ेगा RTO, अभी जानें इस नए नियम के बारे में

 
अब घर बैठे बन जाएगा driving licence, नहीं जाना पड़ेगा RTO, अभी जानें इस नए नियम के बारे में

अगर आपका भी driving licence नहीं बना है और आपको नया लाइसेंस बनवाना है. तो बेशक ये खबर आपके लिए ही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि अब आपका driving licence घर बैठे बन जाएगा. इसी के साथ ही अब आपको RTO के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि RTO में पारदर्शिता लाने के लिए अब सरकार ने ये कदम उठाया है. जिससे हर विभाग में कोई गड़बड़ी न कर सके. साथ ही लोगों का काम आसानी से और सही समय पर हो सके.

ऐसे बनेगा घर बैठे driving licence

आपको बता दें कि आरटीओ की बजाए अब ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं. सरकार ने इन ट्रेनिंग सेंटर्स को सशक्त करने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों को इन केंद्रों में ट्रेनिंग लेना होगा. जिसके बाद उन्हें उन्हें ड्राइविंग के प्रशिक्षण का एक सर्टीफिकेट मिलेगा. नियम के मुताबिक इन ट्रेनिंग केंद्रों की वैधता पांच साल होगी जिसके बाद उन्हें अपने ट्रेनिंग देने के लाइसेंस को रिन्यू कराना होगा. ये ट्रेनिंग सेंटर या तो स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी या फिर केंद्र सरकार के अधीन होंगे. 

WhatsApp Group Join Now
अब घर बैठे बन जाएगा driving licence, नहीं जाना पड़ेगा RTO, अभी जानें इस नए नियम के बारे में

अब driving licence हासिल करने के इच्छुक लोगों को आरटीओ में अप्लाई करने से पहले एक काम और करना होगा. उन्हें इन केंद्रों में आवेदन करना होगा और इन ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स में अपना नाम लिखवाना होगा. ये ट्रेनिंग सेंटर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक लोगों का टेस्ट लेंगे जिसे पास करना होगा. टेस्ट पास करने पर सेंटर एक सर्टिफिकेट जारी करेगा. इस सर्टिफिकेट को हासिल करने के बाद लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

लोगों को इस ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के आधार पर मिलेगा और इसके लिए आरटीओ में जाकर कोई टेस्ट को देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इन ट्रेनिंग केंद्रों में सिम्युलेटर लगे होंगे और यहां पर ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी मौजूद होंगे. इन सेंटर में लाइट मोटर व्हीकल, मीडियम और हेवी मोटर व्हीकल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. लाइट मोटर व्हीकल के लिए ट्रेनिंग की पूरी अवधि 29 घंटों की होगी जिसे एक महीने के अंदर पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें: Ola Electric कार का टीजर हुआ जारी, बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story