अब ऑल्टो से भी सस्ती मिलेंगी electric car, अभी देखिए ये स्कीम होने जा रही लॉन्च
देश में अब electric car कि काफी डिमांड बढ़ चुकी है. साथ ही आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अब लोग ज्यादा पसंद भी करने लगे हैं. देश में बढ़ते ईंधन के दाम के बीच अभी ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां electric car बनाने पर ही ध्यान दे रही हैं. लेकिन अगर दूसरे पहलू कि बात करें तो electric car के मंहगे दाम के कारण सभी लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब देश में ऑल्टो से भी सस्ती कीमत पर electric car मिल जाएंगी. जी हां दरअसल अब देश में एक ऐसी स्कीम आनें वाली है जिससे आप बेहद ही कम कीमत पर electric car खरीद सकेंगे.
ऐसे मिलेगी बहुत सस्ती electric car
आपको बता दें कि Nitin Gadkari के मुताबिक वर्तमान में बैटरी की ऊंची लागत के कारण इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हैं. इसकी हिस्सेदारी वाहन कीमत में 35 से 40 प्रतिशत है. भारत सरकार देश में लीथियम आयन बैटरी के निर्माण के साथ सस्ते विकल्प तलाशने पर फोकस कर रही है. इसके अलावा सरकार व्यापक स्तर पर ग्रीन फ्यूल को बढ़ावा दे रही है.
पेट्रोल-डीजल के रेट में भी कमी आएगी.
गडकरी ने यह भी कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाए फसल अवशेषों से एथनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. हम एथेनॉल ब्लेंडिंग की डेडलाइन के मुकाबले पहले ही लक्ष्य प्राप्त कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल के बजाय फसल से बचने वाले अवशेष से एथनॉल का प्रोडक्शन करने पर जोर दे रही है. इससे आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के रेट में भी कमी आएगी. उन्होंने कहा कि हम पेट्रोल, डीजल आदि पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे. गडकरी ने कहा कि जलमार्ग सड़क के मुकाबले परिवहन का सस्ता माध्यम है और इस पर तेजी से काम हो रहा है.
यह भी पढ़ें: Bullet का सपना देखने वालों की आ गई मौज, मात्र 60 हजार में ऐसे कर सकते हैं अपने नाम, अभी जानें डिटेल्स