अब सड़क पर अपने आप चार्ज हो जाएंगी electric गाड़ियां, सरकार कुछ कर रही है बड़ा प्लान, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
अब सड़क पर अपने आप चार्ज हो जाएंगी electric गाड़ियां, सरकार कुछ कर रही है बड़ा प्लान, अभी जानें फुल डिटेल्स

देश में electric गाड़ियों की तादात बढ़ती ही जा रही है. इसी के साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हालही में कहा था कि देश में अगले पांच साल के अंदर सभी पट्रोल गाड़ियां गायब हो जाएंगी और electric गाड़ियां ही सड़को पर नजर आएंगी. इसी के साथ ही अब आपको बता दें कि सरकार इसको देखते हुए कुछ बड़ा प्लान बना रही है. जिससे अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़को पर चलते हुए ही अपने आप चार्ज हो जाएंगी. साथ ही इन गाड़ियों के लिए एक अलग हाईवे बनाने कि तैयारी भी चल रही है. अगर ऐसा होता है तो इलेक्ट्रिक गाडियों के लिए काफी सहूलियत हो जाएगी और लोगों को इसे चार्ज करने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा.

ये है electric गाड़ियां चार्ज करने का प्लान

आपको बता दें कि ट्रॉलीबस एक इलेक्ट्रिक बस होती है, जो सड़क के ऊपर लगी electric लाइन से पावर लेती है. इसका सबसे बड़ा उदाहण हाइब्रिड ट्रेन हैं, जो पटरीओं के ऊपर लगी हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक तारों से पावर लेती हैं. यहां इलेक्ट्रिक हाईवे का अर्थ भी यही है, जिसमें रोड के ऊपर हाई पावर इलेक्ट्रिक लाइन्स होंगी.

WhatsApp Group Join Now
अब सड़क पर अपने आप चार्ज हो जाएंगी electric गाड़ियां, सरकार कुछ कर रही है बड़ा प्लान, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit-Nitin Gadkari/ twitter

Nitin Gadkari ने भारी वाहन मालिकों से प्रदूषण को रोकने के लिए इथेनॉल, मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने का भी आग्रह किया.

उन्होंने कहा, मैं भारी वाहन मालिकों से इथेनॉल, मेथनॉल और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे विकल्पों का उपयोग करने का अनुरोध करता हूं, क्योंकि वे लागत प्रभावी और आयात विकल्प हैं."केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उनका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करना है. उन्होंने कहा “हमें प्रशिक्षित ड्राइवरों की आवश्यकता है. तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में, भारत को हर तरह के परिवहन की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुआ ये बेहतरीन Electric Scooter, कम कीमत में मिलती है जबरदस्त रेंज, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story