अब हाईवे पर पंचर होने के बाद भी आपका टायर चलेगा 70 किमी तक, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया tyre, अभी देखिए कीमत भी है बस इतनी

 
अब हाईवे पर पंचर होने के बाद भी आपका टायर चलेगा 70 किमी तक, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया tyre, अभी देखिए कीमत भी है बस इतनी

अक्सर लोगों कि गाड़ी का tyre रास्ते पर खराब हो जाता है. या हाईवे पर चलते हुए धोखा दे जाता है. तो इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीच रास्ते में कार का टायर पंचर हो जाने से अक्सर लोग मुसीबत में पड़ जाते हैं. और अगर कहीं रात के समय में ऐसा हुआ तो समझिए कि आफत आ गई. लेकिन आज हम बता रहे हैं ऐसे tyre के बारे में जो पंचर होने के बाद भी 70 किमी तक दौड़ता रहेगा. दरहसल इस कंपनी ने अपना नया टायर मार्केट में लॉन्च कर दिया है.

ये हैं इस tyre में खास

दरहसल US tyre निर्माता कंपनी Bridgestone ने मंगलवार को ड्राइव गार्ड प्लस कार टायर मार्केट में लॉन्च किया है. यह ऐसा पंक्चर फ्री टायर है जो पंक्चर होने के बाद भी 80 किलोमीटर तक चल सकता है. इसके साथ ही पंक्चर होने के बाद भी कार 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाई जा सकती है. कंपनी का कहना है कि यह टायर अन्य कार टायरों के मुकाबले कम आवाज करती है साथ ही इसमें अधिक रोड ग्रिप भी मिलता है. नई ब्रिजस्टोन ड्राइव गार्ड प्लस टायर को पॉपुलर सेडान और क्रॉसओवर कारों के लिए पेश किया गया है. इसमें ऑडी क्यू3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, इंफिनिटी क्यू50, लेक्सस एनएक्स, मर्सिडीज-बेंज सी क्लास, मर्सिडीज-बेंज जीएलए, जीएलबी क्रॉसओवर जैसी कारें शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
अब हाईवे पर पंचर होने के बाद भी आपका टायर चलेगा 70 किमी तक, इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया tyre, अभी देखिए कीमत भी है बस इतनी
Image Credit- Bridgestone

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यह टायर यूएस और कनाडा के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है. लेकिन बहुत जल्द ही इस नए टायरों को भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस टायर पर 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है. खास बात यह है कि यह टायर पंक्चर गार्ड तकनीक के साथ आता है. जिससे आप किसी भी मौसम और कैसे भी रास्ते पर अपनी कार को दौड़ा सकते हैं.

यह भी देखें: अगर आप भी हैं क्रूज़र बाइक के शौकीन तो देखें यहां मिल रही Royal Enfield कि ये धांसू बाइक, वो भी बेहद कम कीमत में, जल्दी देखें ये ऑफर

Tags

Share this story