अब हर इंसान खरीद सकेगा कार, लॉन्च हो गई दुनिया कि सबसे सस्ती electric car, अभी देखिए कितने दाम में आ सकती है घर

 
अब हर इंसान खरीद सकेगा कार, लॉन्च हो गई दुनिया कि सबसे सस्ती electric car, अभी देखिए कितने दाम में आ सकती है घर

देश में बढ़ते ईंधन के दाम के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट में गजब कि उछाल देखने को मिली है. इसी के कारण आज देश में ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों कि ओर रुख कर चुके हैं. अब लगभग हर कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर काफी जोर दे रहीं हैं. हर इंसान इस चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार से चलना चाहता है. लेकिन बजट न होन के कारण वह कार नहीं खरीद पाता है. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब हर इंसान आसानी से कार खरीद सकता है. जी हां अब दुनिया कि सबसे सस्ती electric car लॉन्च हो गई है. जिसे अब लगभग हर कोई आसानी से खरीद सकता है. इसके साथ ही आप मात्र 10 हजार रुपए देकर इसकी बुकिंग भी करा सकते हैं.

ये है देश कि सबसे सस्ती electric car

अब हर इंसान खरीद सकेगा कार, लॉन्च हो गई दुनिया कि सबसे सस्ती electric car, अभी देखिए कितने दाम में आ सकती है घर
Image Credit- Storm motors

दरहसल मुंबई के एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप ने दुनिया कि सबसे सस्ती कार बनाने का दावा किया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. Storm मोटर्स नाम के इस स्टार्टअप ने Storm R3 लॉन्च किया है. जिसकी कीमत महज 4.5 लाख रुपये है. लोगों का रुझान भी लगातार इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में बाजार में लगातार नए मॉडल्स की एंट्री हो रही है. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन आम इंजन वाली कारों से महंगे होते हैं और इसीलिए ग्राहक इन्हें लेने से कतराते हैं.

WhatsApp Group Join Now

मात्र 10 हजार में करा सकते हैं बुकिंग

अगर आप भी इस कार को बुक करना चाहते हैं तो स्टॉर्म R3 को सिर्फ 10,000 रुपये की टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा है. यह इलेक्ट्रिक कार बड़े आकार के सनरूफ के साथ आती है. और इसे एक बार चार्ज करने पर 50 किमी तक चलाया जा सकता है. पहले चरण में यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक फिलहाल मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नई दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के ग्राहक ही इस ईवी को खरीद सकते हैं.

यह भी देखें: Maruti XL6 Vs Kia Carens इन दोनों गाड़ीयों में से ये कार है आपके लिए बेस्ट, अभी जानिए दोनो के बीच के खास अंतर

Tags

Share this story