अब फ्री में bike से जाइए लद्दाख, शुरु हुई ये सुविधा, जानें डिटेल्स

 
अब फ्री में bike से जाइए लद्दाख, शुरु हुई ये सुविधा, जानें डिटेल्स

आज कल ज्यादातर युवा bike से लेह और लद्दाख घूमना पसंद करते हैं. लेकिन समस्या ये होती है कि उन्हें बाइक नहीं मिल पाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप भी bike से लद्दाख घूमने का सपना आसानी से पूरा कर सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि हालही में ऐसी सुविधा शुरु हुई है जिससे आप फ्री में बाइक से लद्दाख कि सैर कर सकते हैं. आपको बता दें कि Jawa-Yezdi Motorcycles ने अपने कम्यूनिटी सदस्यों के लिए Service on Us कि शुरुआत की है. जिससे अब लोग आसानी से इन बाइक्स का इस्तेमाल कर लेह लद्दाख की सैर कर सकते हैं.

ऐसे ले अपनी मनपसंद bike

आपको बता दें कि लेह सर्विस स्टेशन पर सवारों को एक 26-प्वांइट चेक सामान्य चेक-अप भी दिया जा सकता है, जिसमें एक विशेषज्ञ तकनीशियन के साथ-साथ आवश्यक उपकरण और पुर्जे भी होंगे. सड़क किनारे सहायता पॉलिसीधारकों के लिए, वे अपने आरएसए नीति दिशानिर्देशों के अनुसार मार्ग में ब्रेकडाउन सहायता के लिए मुफ्त में पात्र होंगे. लेकिन गैर-आरएसए पॉलिसीधारकों को उसी सेवा का लाभ उठाने के लिए भुगतान करना होगा. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह सर्विस कब तक दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
अब फ्री में bike से जाइए लद्दाख, शुरु हुई ये सुविधा, जानें डिटेल्स
Image Credit- Jawa

कंपनी इस पहल के अंतर्गत देश के लगभग विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी सवारों को कवर करने के लिए तैयार किया गया है. उत्तर सवारों के लिए दिल्ली से सवार नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल, चंडीगढ़, मंडी, होशियारपुर, पठानकोट, जम्मू और श्रीनगर में स्थित सेवा केंद्रों का उपयोग कर सकते हैं. जबकि कोलकाता के राइडर्स धनबाद, आरा, पटना, लखनऊ और आगरा में स्थित सर्विस सेंटरों का लाभ उठा सकते हैं.

मुंबई के राइडर्स उत्तर की ओर बढ़ने से पहले राजस्थान के उदयपुर, अजमेर और जयपुर के साथ गुजरात के सूरत, भरूच, वडोदरा और अहमदाबाद में स्थित जावा-यज़्दी सर्विस सेंटरों तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota की ये नेक्स्ट जनरेशन कार में मिलेगा बेहतरीन फीचर्स, स्टाइलिश लुक औस ज्यादा स्पेस के साथ इस दिन देगी दस्तक

Tags

Share this story