अब दौड़ती दिखेगी Royal Enfield की Hunter 350, मिलेंगे ये खास फीचर्स

 
अब दौड़ती दिखेगी Royal Enfield की Hunter 350, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Royal Enfield ने आज बाजार में अपनी दो फेमस बाइक्स Interceptor और Continental GT को लॉन्च कर दिया है. बता दे कि ये दोनों ही बाइक्स कंपनी के MiY ऑप्शन के साथ उतारी गई हैं, ऐसा करने से कस्टमर अपनी पसंद और रूची के अनुसार बाइक्स को कस्टमाइज कर सकते हैं.

लेकिन इन सब के अलावा Royal Enfield जल्द ही मार्केट में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्लॉसिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने जा रही है. दरअसल बीते दिनों Hunter 350 को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से देखा गया है.

बताया जा रहा है कि इस बाइक को साल के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है. वहीं कंपनी ने इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और LCD दी गई है, जिस पर बाइक की स्पीड, टाइम इत्यादि की पूरी जानकारी मिलती है.

साथ ही इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा.
इसके अलावा गूगल पावर्ड नेविगेशन एसिस्टेंस इस बाइक की राइड को और भी मजेदार बनाने में मदद करेगा.

WhatsApp Group Join Now

इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ रिब्ड सीट दिए जा रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक की कीमत क्लॉसिक 350 से कम रख सकती है. हालांकि इसके लिए अभी बाइक के लॉन्च का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa भारत में लॉन्च, दमदार पॉवर के साथ ये हैं खास फीचर्स

Tags

Share this story